scorecardresearch
 

मेलोनी से लेकर मुइज्जू तक... लगातार तीसरी जीत पर PM मोदी को किस-किसने दी बधाई

लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 240 सीटें और एनडीए ने 290 से ज्यादा सीटें हासिल की है. लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने पर दुनियाभर के तमाम नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई दी है. इसमें मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और इटली की राष्ट्रपति जॉर्जिया मेलोनी भी शामिल हैं.

Advertisement
X
वैश्विक नेताओं ने दी पीएम मोदी को बधाई
वैश्विक नेताओं ने दी पीएम मोदी को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है. हालांकि, बीते दो चुनावों की तरह इस बार बीजेपी अपने बूते पर बहुमत हासिल नहीं कर सकी है. लेकिन एनडीए ने 290 से ज्यादा सीटें जीत ली हैं. इसके साथ ही लगातार तीसरी बाद केंद्र में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

Advertisement

इसके साथ ही मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. अब तक जवाहरलाल नेहरू ही एकमात्र प्रधानमंत्री थे, जो लगातार तीन बार सत्ता में आए थे. 

मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दुनियाभर के तमाम देशों के राष्ट्रप्रमुखों ने उन्हें बधाई दी है. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने X पर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और एनडीए को 2024 के चुनाव में लगातार तीसरी बार सफल होने पर बधाई. उन्होंने कहा कि मैं दोनों देशों की साझा समृद्धि के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं.

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने X पर लिखा, नई चुनावी जीत और अच्छे काम के लिए शुभकामनाएं. निश्चित है कि हम इटली और भारत को एकजुट करने वाली दोस्ती को मजबूत करने और हमारे राष्ट्रों और हमारे लोगों की भलाई से जुड़े मुद्दों पर मिलकर काम करना जारी रखेंगे.

Advertisement

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने कहा कि वो भारत के साथ संबंधों को प्रगाढ़ करने के इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए मेरे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए को बधाई. वो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं. मैं हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को इच्छुक हूं.

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भी उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा, एनडीए की जीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रगति और समृद्धि में भारतीय लोगों के विश्वास को दिखाया है. सबसे करीबी पड़ोसी होने के नाते श्रीलंका, भारत के साथ साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तत्पर है.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 240 सीटों पर हासिल की है. वहीं, एनडीए को 292 सीटें मिलीं हैं. 2019 की तुलना में इस बार एनडीए को बहुत नुकसान हुआ है. पिछले चुनाव में एनडीए ने 350 से ज्यादा सीटें मिली थी. तब बीजेपी ने अपने बूते पर 303 सीटें जीती थीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement