scorecardresearch
 

पीएम नरेंद्र मोदी से 29-30 सितंबर को मिलेंगे बराक ओबामा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से व्हाइट हाउस में 29 और 30 सितंबर को मिलेंगे. व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से व्हाइट हाउस में 29 और 30 सितंबर को मिलेंगे. व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

Advertisement

बीते मई में हुए लोकसभा चुनाव के बाद मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच बहुत ही महत्व के मुद्दों पर बातचीत होगी. दोनों ही नेता आपसी हितों के कई मामलों पर बातचीत करेंगे ताकि दोनों देशों में भागीदारी और बढ़े.

उन्होंने कहा कि दोनों आर्थिक विकास और भारत-अमेरिका सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर विचार करेंगे. इससे दोनों देशों और दुनिया को दूरगामी फायदा होगा. दोनों नेता क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे. इनमें अफगानिस्तान, सीरिया और इराक शामिल हैं. इन क्षेत्रों में दोनों देश मिलजुलकर काम कर सकते हैं.

व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति पीएम मोदी के साथ काम करना चाहते हैं ताकि भारत-अमेरिका रणनीतिक भागीदारी के वचन को पूरा किया जा सके. इसका फायदा दोनों देशों की जनता को होगा.

Advertisement

2005 में बुश प्रशासन ने मोदी को अमेरिका का वीजा देने से इनकार कर दिया था. उन पर गुजरात के दंगे रोकने में असफल रहने का आरोप लगा था. लेकिन मोदी की जबर्दस्त जीत के बाद अमेरिकी प्रशासन ने पाला बदल लिया है और उनके लिए 'रेड कार्पेट' बिछा दिए हैं.

Advertisement
Advertisement