प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली दौरे के तीसरे दिन की शुरुआत रोम में प्रसिद्ध ट्रेवी फाउंटेन का दौरा करके करेंगे. ऐतिहासिक ट्रेवी फाउंटेन कई फिल्म निर्माताओं को अपनी ओर आकर्षित कर चुका है. फाउंटेन पर शूट किए गए सबसे प्रतिष्ठित फिल्म दृश्यों में से एक ला डोल्से वीटा का भी है.
यह फाउंटेन रोम के लिए एक ऐतिहासिक महत्व रखता है और सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी का दौरा करने का कार्यक्रम है. पीएम मोदी ने इससे पहले सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैनुएल मैक्रों समेत कई नेताओं से जी-20 समिट में शनिवार को मुलाकात की.
इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात की. पीएम के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री (EAM) एस जयशंकर भी थे. पीएम मोदी ने वेटिकन सिटी में एक घंटे तक 'बहुत गर्मजोशी' के साथ चली बैठक के दौरान पोप फ्रांसिस को भारत आने के लिए आमंत्रित किया. पोप ने इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.
दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री शुक्रवार को इटली पहुंचे थे. रविवार को प्रधानमंत्री के स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल के साथ बैठक करने की संभावना है.