scorecardresearch
 

रूस-भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है PM नरेंद्र मोदी का मॉस्को दौरा, द्विपक्षीय वार्ता में कई मुद्दों पर होगी चर्चा

PM नरेंद्र मोदी 8 और 9 जुलाई के दो दिवसीय मॉस्को के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन एक प्राइवेट मीटिंग में चर्चा करेंगे. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल की वार्ता होगी, जिसमें दोनों देशों के बीच कई डॉक्यूमेंट का आदान-प्रदान किया जाएगा. इसके बाद पीएम 10 जुलाई को ऑस्ट्रिया भी जाएंगे.

Advertisement
X
भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन. (फाइल फोटो)
भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन. (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 और 9 जुलाई को दो दिवसीय मॉस्को के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी की आगामी रूस यात्रा बेहद अहम बताई जा रही है. साथ ही इस यात्रा को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी बेहद उत्साहित हैं.

Advertisement

22 वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 8 से 9 जुलाई तक मास्को में रहेंगे.

'बढ़ा है भारत-रूस का व्यापार'

पीएम नरेंद्र मोदी की आगामी रूस यात्रा पर रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने बताया कि तीन साल बाद पीएम का रूस दौरा बहुत महत्वपूर्ण है,क्योंकि दुनिया भर में बहुत कुछ बदल गया है. इन तीन सालों में हमारे संबंधों का विस्तार हुआ है. रूस अब भारत में क्रूड एनर्जी का एक महत्वपूर्ण सोर्स है. साथ ही भारत-रूस का अन्य क्षेत्रों में भी व्यापार बढ़ा है.

उन्होंने आगे कहा कि ये यात्रा दोनों नेताओं के लिए द्विपक्षीय संबंधों में इन सभी मुद्दों और आपसी हितों के अन्य मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण है.

Advertisement

मोदी-पुतिन की वार्ता का शेड्यूल

राजदूत विनय कुमार ने द्विपक्षीय वार्ताओं के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ पीएम मोदी की एक प्राइवेट मीटिंग होगी. इसके बाद डेलिगेशन स्तर की बातचीत, आपसी वार्ता. इसके बाद प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल के लिए राष्ट्रपति पुतिन द्वारा लंच का आयोजन किया जाएगा. साथ ही एक प्रदर्शनी केंद्र का दौरा करने के साथ-साथ उन डॉक्यूमेंट का आदान-प्रदान भी किया जाएगा, जिन पर हम साइन करने की तैयारियां कर रहे हैं.
 
भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी मॉस्को में रहने वाले भारतीय समुदाय के एक ग्रुप को भी संबोधित करेंगे. जो 9 साल के लंबे अंतराल के बाद पीएम की मॉस्को यात्रा को लेकर उत्सुक हैं और पीएम के मॉस्को पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बताया कि 8 और 10 जुलाई, 2024 को रूस और ऑस्ट्रिया की यात्रा पर करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement