scorecardresearch
 
Advertisement

LIVE: QUAD बैठक में गूंजा तालिबान मुद्दा, चीनी ऐप्स पर PM मोदी का कड़ा संदेश

अंजना ओम कश्यप | वॉशिंगटन | 25 सितंबर 2021, 6:26 AM IST

PM Narendra Modi in US Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात की. बैठक में दोनों देशों के रिश्तों, कोरोना समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. अब QUAD की बैठक भी खत्म हो गई है जहां पर कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.

QUAD बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी QUAD बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन
  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी की हुई मुलाकात
  • क्वाड देशों के शीर्ष नेता भी करेंगे आपस में बैठक
  • पहले दिन अमेरिकी उप-राष्ट्रपति से मिल चुके हैं पीएम मोदी

PM Narendra Modi in US Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात की. बैठक में दोनों देशों के रिश्तों, कोरोना समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. अब QUAD की बैठक भी खत्म हो गई है जहां पर कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. पढ़ें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के Live Updates:

 

6:26 AM (3 वर्ष पहले)

बाइडेन-मोदी की बैठक में पाकिस्तान पर चर्चा

Posted by :- sudhanshu maheshwari

जो बाइडेन और पीएम मोदी की बैठक के दौरान अफगानिस्तान मुद्दे पर विस्तार से बात की गई थी. दोनों नेताओं ने स्पष्ट किया कि तालिबान को अपने वादे पूरे करने होंगे. इस बात पर भी जोर दिया गया कि अफगानिस्तान की धरती को आतंकवाद के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. वहीं अफगानिस्तान में पाकिस्तान की इतनी सक्रियता रही, ऐसे में मोदी-बाइडेन ने उस पर भी मंथन किया. 

5:09 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने जो बाइडेन को दिया भारत आने का निमंत्रण

Posted by :- sudhanshu maheshwari

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भारत निमंत्रण दे चुके पीएम मोदी ने अब राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी न्योता दे दिया है. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने जो बाइडेन से भारत आने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि भारत उनका स्वागत करने को तैयार है.

3:15 AM (3 वर्ष पहले)

QUAD देशों का तालिबानी सरकार पर मंथन

Posted by :- sudhanshu maheshwari

जानकारी मिली है कि QUAD बैठक के दौरान चारों देशों द्वारा अफगानिस्तान और वहां की तालिबानी सरकार पर विस्तार से बात की गई है. अफगानिस्तान से जुड़े कई मुद्दों पर राय रखी गई है और भविष्य के उदेश्य भी निर्धारित किए गए. तालिबान के अलावा चीन के खिलाफ भी अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान का कड़ा रुख देखने को मिला है.

3:11 AM (3 वर्ष पहले)

QUAD बैठक में पीएम मोदी का चीनी ऐप्स पर कड़ा रुख

Posted by :- sudhanshu maheshwari

QUAD बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने चीनी ऐप्स का मुद्दा उठाया था. उन्होंने 'CLEAN APP MOVEMENT' को धार देने पर जोर दिया है. उनकी इस पहल का QUAD के दूसरे देशों ने स्वागत किया है. जानकारी के लिए बता दें कि  भारत ने कई चीनी ऐप्स पर बैन लगा रखा है. किसी को राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर तो किसी को निजता का हनन करने की वजह से बैन किया गया है.

Advertisement
1:20 AM (3 वर्ष पहले)

QUAD बैठक में जापान पीएम का बयान

Posted by :- sudhanshu maheshwari

जापान के पीएम योशिहिदे सुगा ने कहा कि QUAD बैठक का अब होना इस बात को दिखाता है कि तमाम देश स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र का समर्थन करते हैं. इसके अलावा सुगो ने इस बात का भी जिक्र किया कि पहले अमेरिका द्वारा जापानी खाद्य उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन अप्रैल महीने में उसे वापस ले लिया गया, जिससे जापान को आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिली है.

1:18 AM (3 वर्ष पहले)

QUAD बैठक में स्कॉट मॉरिसन का बयान

Posted by :- sudhanshu maheshwari

ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि हम एक स्वतंत्र और मजबूत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में विश्वास रखते हैं. तभी इस क्षेत्र का संपूर्ण विकास संभव है. मॉरिसन ने अपने शुरुआती संबोधन में सारा फोकस हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर भी केंद्रित रखा. उन्होंने इस क्षेत्र के विकास पर भी जोर दिया.

1:16 AM (3 वर्ष पहले)

QUAD बैठक में जो बाइडेन का बयान

Posted by :- sudhanshu maheshwari

बाइडेन ने कहा कि मैं पीएम मॉरिसन, पीएम मोदी और पीएम सुगा का व्हाइट हाउस में स्वागत करता हूं. इस संगठन में सिर्फ वहीं लोकतांत्रिक देश रखे गए हैं जो पूरी दुनिया के लिए समावेशी सोच रखते हैं, जिनका भविष्य के लिए एक विजन है. सभी साथ मिलकर आने वाली चुनौतियों से निपटने की तैयारी करेंगे.

12:07 AM (3 वर्ष पहले)

जब दुनिया कोरोना से लड़ रही, QUAD फिर सक्रिय: मोदी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अपने शुरुआती संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने QUAD का उदेश्य समझाते हुए कहा कि सबसे पहले साल 2004 के बाद QUAD देश एकजुट हुए थे. तब सुनामी से निपटने के लिए हर तरह की मदद की गई थी. अब जब पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है तब फिर दुनिया की भलाई के लिए QUAD सक्रिय हुआ है.

 

 

 

11:57 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी बोले- हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साथ काम करेंगे

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान इस बात पर जोर दिया कि QUAD देशों को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साथ मिलकर काम करना होगा. उनकी नजरों में QUAD का उदेश्य ही ये है कि सभी साथ मिलकर दुनिया में शांति स्थापित करें, इसे समृद्धि की ओर ले जाएं.

Advertisement
11:48 PM (3 वर्ष पहले)

QUAD देशों की बैठक शुरू

Posted by :- sudhanshu maheshwari

QUAD देशों की बैठक शुरू हो गई है. राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी मन की बात कर ली है. दोनों देश ने इस संगठन की अहमियत पर जोर दिया है और कोरोना काल में साथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई है. ऑस्ट्रेलिया और जापान भी इस बैठक में अपने विचार रख रहे हैं.

11:01 PM (3 वर्ष पहले)

कुछ देर में QUAD देशों की बैठक

Posted by :- Madan Tiwari

राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पीएम मोदी की मुलाकात के बाद वॉशिंगटन में QUAD देशों की अहम बैठक होने जा रही है. पिछली बार मार्च महीने में वर्चुअल तरीके से आयोजित की गई बैठक के बाद अब यह आमने-सामने होगी. भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के शीर्ष नेता बैठक में शामिल होंगे. कुछ देर में शुरू होने वाली बैठक के जरिए पाकिस्तान, चीन के लिए आने वाले समय में मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

10:15 PM (3 वर्ष पहले)

मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस से रवाना हुए पीएम मोदी

Posted by :- Madan Tiwari

जो बाइडेन के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस से रवाना हो गए. कुछ देर के बाद दोनों नेता क्वाड सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे.

10:09 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस के विजिटर बुक में किए साइन

Posted by :- Madan Tiwari

व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन के साथ मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने रूजवेल्ट रूम में विजिटर बुक में साइन भी किए. पीएम मोदी की पिछले सात सालों में यह सातवीं अमेरिकी यात्रा है.

9:30 PM (3 वर्ष पहले)

भारत और अमेरिका के लिए यह दशक बेहद अहम: पीएम मोदी

Posted by :- Madan Tiwari

जो बाइडेन ने मुलाकात के दौरान कहा कि मुझे लंबे समय से विश्वास है कि अमेरिका-भारत के बीच के संबंध हमें कई वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में मदद कर सकते हैं. वास्तव में 2006 में जब मैं उपराष्ट्रपति था, मैंने कहा था कि 2020 तक भारत और अमेरिका दुनिया के सबसे करीबी देशों में होंगे. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब दिया कि आज का द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन महत्वपूर्ण है. हम इस सदी के तीसरे दशक की शुरुआत में मिल रहे हैं. आपका नेतृत्व निश्चित रूप से इस दशक को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. यह दशक भारत और अमेरिका के लिए बेहद अहम होने वाला है. भारत और अमेरिका के बीच और भी मजबूत दोस्ती के बीज बोए गए हैं.

Advertisement
9:22 PM (3 वर्ष पहले)

जो बाइडेन का विजन प्रेरक: पीएम मोदी

Posted by :- Madan Tiwari

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तारीफ करते हुए कहा कि भारत-US रिश्तों के लिए आपका विजन प्रेरक है. मुझे साल 2015, 2016 में विस्तार से आपके साथ बात करने का मौका मिला था.

9:20 PM (3 वर्ष पहले)

जो बाइडेन ने किया कमला हैरिस की मां का जिक्र

Posted by :- Madan Tiwari

जो बाइडेन ने उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की मां का जिक्र करते हुए कहा कि वह भारत से थीं. उप-राष्ट्रपति की मां जानी-मानी वैज्ञानिक भी थीं. बाइडेन ने आगे कहा कि आज के समय में शांति, शहनशीलता के मूल्यों की जरूरत है. हमारी साझेदारी पहले से और ज्यादा बढ़ रही है.


 

9:17 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी के व्हाइट हाउस आने से खुश: बाइडेन

Posted by :- Madan Tiwari

व्हाइट हाउस में चल रही पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान जो बाइडेन ने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे. पीएम मोदी के व्हाइट हाउस आने से खुश हूं.

9:14 PM (3 वर्ष पहले)

व्हाइट हाउस के बाहर 'मोदी-मोदी' के नारे

Posted by :- Madan Tiwari

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और जो बाइडेन की बैठक चल रही है तो बाहर भारतीय समुदाय के लोग 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे हैं. भारतीय समुदाय के लोग व्हाइट हाउस के बाहर नृत्य कर रहे हैं.  

9:10 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी का सात सालों में 7वां अमेरिकी दौरा

Posted by :- Madan Tiwari

साल साल में मोदी का यह सातवां अमेरिकी दौरा है. 2014 में पीएम मोदी अमेरिका गए थे. इसके बाद अगले साल फिर वे अमेरिका गए, जहां पर कई सीईओ से मिले थे. 2016 में परमाणु सुरक्षा समिट में हिस्सा लिया. इसे बाद फिर जून महीने में उन्होंने अमेरिकी संसद को संबोधित किया था. अगले साल 2017 में ट्रंप से मुलाकात हुई और व्हाइट हाउस में डिनर भी हुआ. इसके बाद 2019 में अमेरिका में हाउडी कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल हुए. 2021 अब में पीएम मोदी की बाइडेन से व्हाइट हाउस में मुलाकात चल रही है.

Advertisement
8:59 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी-बाइडेन बैठक की तस्वीर आई सामने

Posted by :- Madan Tiwari

व्हाइट हाउस में चल रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की अहम बैठक की पहली तस्वीर सामने आई है. इसमें दोनों देशों के नेता मास्क लगाकर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. 

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी-जो बाइडेन की बैठक
व्हाइट हाउस में पीएम मोदी-जो बाइडेन की बैठक
8:53 PM (3 वर्ष पहले)

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी-बाइडेन की हो रही बैठक

Posted by :- Madan Tiwari

अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर पहले व्हाइट हाउस पहुंचे. यहां उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक चल रही है. इस बैठक से भारत और अमेरिका के रिश्तों के और बेहतर होने की संभावनाएं हैं. साथ ही कोरोना महामारी, क्लाइमेट चेंज पर भी चर्चा होगी.

8:43 PM (3 वर्ष पहले)

बाइडेन बोले- कोरोना से लेकर जलवायु परिवर्तन पर बात

Posted by :- Madan Tiwari

जो बाइडेन ने ट्वीट कर बताया है कि आज सुबह मैं एक द्विपक्षीय बैठक के लिए व्हाइट हाउस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी कर रहा हूं. मैं अपने दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने, एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को बनाए रखने और कोविड-19 से लेकर जलवायु परिवर्तन तक हर चीज पर बात करने के लिए  तत्पर हूं.

8:35 PM (3 वर्ष पहले)

व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Madan Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करने के लिए व्हाइट हाउस पहुंच चुके हैं. कुछ देर में दोनों के बीच मुलाकात शुरू होने वाली है.

8:28 PM (3 वर्ष पहले)

मोदी-बाइडेन की मुलाकात से पहले कमला हैरिस का ट्वीट

Posted by :- Madan Tiwari

जो बाइडेन और पीएम मोदी की मुलाकात से पहले उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने ट्वीट कर कहा कि मैंने अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. एक साथ काम करते हुए हम महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर प्रगति कर सकते हैं. इसमें कोविड-19 महामारी से लेकर जलवायु संकट तक, लोकतंत्र को मजबूत करने और उसकी रक्षा करना आदि शामिल है.

Advertisement
8:24 PM (3 वर्ष पहले)

आतंकवाद पर पाक को घेरेंगे मोदी-बाइेडन?

Posted by :- Madan Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की यह मीटिंग इसलिए और भी अहम हो गई है, क्योंकि एक दिन पहले ही अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस पाकिस्तान को फटकार लगा चुकी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जो बाइडेन भी पाकिस्तान को आतंकवाद के मसले पर कड़ा संदेश दे सकते हैं. कमला हैरिस ने पीएम मोदी के साथ व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी. दोनों ने अफगानिस्तान के अलावा आतंकवाद पर पाकिस्तान को कड़ी लताड़ लगाई थी.

8:14 PM (3 वर्ष पहले)

मोदी-बाइडेन की मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें

Posted by :- Madan Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की कुछ देर में होने वाली मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. इसमें से चीन, पाकिस्तान जैसे देशों की नजरें सबसे ज्यादा लगी हुई हैं. इस बैठक से माना जा रहा है कि भारत और अमेरिका के रिश्ते पहले से और बेहतर होने जा रहे हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी स्टोरी

8:07 PM (3 वर्ष पहले)

बाइडेन से किन मुद्दों पर हो सकती है बात?

Posted by :- Madan Tiwari

पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच मुक्त हिंद प्रशांत महासागर को लेकर बातचीत हो सकती है. इसके अलावा पेरिस जलवायु समझौते का लक्ष्य हासिल करने की कोशिश होगी. वहीं, कोरोना वैक्सीन में लगने वाले कच्चे माल की सप्लाई का भी मुद्दा पीएम मोदी उठा सकते हैं.

7:16 PM (3 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत ने की जो बाइडेन से अपील

Posted by :- Madan Tiwari

किसान नेता राकेश टिकैत ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, ''प्रिय @POTUS, हम भारतीय किसान पीएम मोदी की सरकार द्वारा लाए गए 3 कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. पिछले 11 महीनों में विरोध प्रदर्शन में 700 किसानों की मौत हो चुकी है. हमें बचाने के लिए इन काले कानूनों को निरस्त किया जाना चाहिए. कृपया पीएम मोदी से मिलते समय हमारी चिंता पर ध्यान दें.''

6:27 PM (3 वर्ष पहले)

QUAD देशों की बैठक से पहले चीन बोला- नहीं मिलेगा कोई समर्थन

Posted by :- Madan Tiwari

अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के बीच पहले इन-पर्सन क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले, चीन ने शुक्रवार को समूह की आलोचना करते हुए कहा कि समूह का गठन समय की प्रवृत्ति के खिलाफ है और वह कोई भी समर्थन नहीं जुटा पाएगा. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने मीडिया से कहा कि क्वाड ग्रुप को किसी तीसरे देश और उसके हितों पर हमला नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, ''चीन हमेशा मानता है कि किसी भी क्षेत्रीय सहयोग तंत्र को किसी तीसरे पक्ष को निशाना नहीं बनाना चाहिए या उसके हितों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. किसी तीसरे देश के खिलाफ अनन्य बंद गुटों की तलाश समय के ट्रेंड और क्षेत्र के देशों की आकांक्षा के खिलाफ है. इसे कोई समर्थन नहीं मिलेगा.''

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ
Advertisement
6:19 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी की बाइडेन से मुलाकात

Posted by :- Madan Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड देशों की बैठक से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन पहली बार आमने-सामने पीएम मोदी से मिलेंगे. एक दिन पहले अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ भी पीएम मोदी की मुलाकात हो चुकी है. 

6:19 PM (3 वर्ष पहले)

क्वाड देशों की बैठक में चीन होगा निशाने पर?

Posted by :- Madan Tiwari

भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के शीर्ष नेताओं के बीच शुक्रवार को बैठक होने जा रही है. यह क्वाड नेताओं की पहली आमने-सामने होने वाली बैठक होगी. इससे पहले मार्च महीने में यह मीटिंग वर्चुअल तरीके से ऑर्गनाइज की जा चुकी है. विस्तारवादी नीति, साउथ चाइना सी आदि के मुद्दे पर क्वाड की बैठक में चीन को निशाने पर लिया जा सकता है.   

Advertisement
Advertisement