अमेरिका के तीन दिनों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मुलाकात पूरी हो गई है. इसके अलावा उनकी जापान के पीएम से भी अहम मुलाकात हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के सभी अपडेट्स जानने के लिए बने रहें...
पीएम मोदी संग मुलाकात के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया था. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि पाकिस्तान की धरती पर कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं. पाकिस्तान को नसीहत दी गई कि वो इन संगठनों पर काबू करे जिससे अमेरिका और भारत की सुरक्षा पर इसका कोई असर ना पड़े.
पीएम मोदी ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात की थी. अब मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि मॉरिसन उनके दोस्त हैं और उनसे बात कर उन्हें हमेशा अच्छा लगता है. पीएम ने जानकारी दी कि वाणिज्य,व्यापार,ऊर्जा के क्षेत्र में विस्तार से बात की गई.
It is always wonderful to interact with my good friend, PM @ScottMorrisonMP. We had wide-ranging deliberations on strengthening cooperation in the fields of commerce, trade, energy and more. pic.twitter.com/rRkNxNc8Nr
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2021
ऐसी खबर है कि पीएम मोदी और जापान के पीएम योशिहिदे सुगा के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है. इस लिस्ट में व्यापार से लेकर डिजिटल अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दे शामिल हैं. कहा गया है कि क्षेत्रीय विकास पर भी दोनों नेताओं के बीच मंथन हुआ है. अभी तक इस मुलाकात को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमला हैरिस के बाद जापान के पीएम योशिहिदे सुगा संग भी अहम बैठक संपन्न कर ली है. उस बैठक के दौरान कई द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तार से बात की गई. ये पीएम मोदी की योशिहिदे सुगा संग पहली मुलाकात है. इससे पहले सिर्फ फोन के जरिए ही दोनों नेताओं के बीच बात हुई थी.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi meets Japanese Prime Minister Yoshihide Suga in Washington DC, USA pic.twitter.com/acXxfrswwk
— ANI (@ANI) September 23, 2021
पीएम मोदी संग बातचीत के दौरान कमला हैरिस ने इस बात पर जोर दिया कि पूरी दुनिया में लोकतंत्र खतरे में है और इस स्थिति को सुधारने के लिए दोनों अमेरिका और भारत को साथ मिलकर काम करना होगा. हैरिस ने स्पष्ट किया कि उनकी नजरों में भारत एक मजबूत साझेदार है और उसके सहयोग से ही सकारात्मक परिणाम लाए जा सकते हैं
पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि अमेरिका में जो बाइडेन ने काफी चुनौतीपूर्ण समय में सत्ता संभाली. लेकिन उस मुश्किल दौर में भी उनकी सरकार ने कोरोना का भी प्रभावी अंदाज में सामना किया, क्लाइमेट चेंज को लेकर भी अहम फैसले लिए और QUAD को भी सक्रिय करने का काम किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की काफी तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि कमला हैरिस पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा हैं. पीएम ने कमला हैरिस को भारत आने का निमंत्रण भी दे दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर वे भारत दौरे पर आएंगी,तो पूरे देश को काफी खुशी होगी.
कमला हैरिस की पीएम नरेंद्र मोदी संग बैठक शुरू हो गई है. बैठक की शुरुआत में ही कमला हैरिस ने कोरोना पर पीएम मोदी की लीडरशिप पर बात की है. उन्होंने कहा है कि वे भारत के पीएम का स्वागत कर खासा खुश हैं. उन्हें भारत की मदद कर काफी खुशी हुई है.
पीएम नरेंद्र मोदी की कुछ देर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात होने जा रही है. जो बाइडेन से मुलाकात से पहले इस बैठक को भी काफी अहम माना जा रहा है. कई मुद्दों पर चर्चा होनी है, कई समझौतों पर बात होनी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मुलाकात करने जा रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, पांच कंपनियों के सीईओ से मुलाकात कर चुके हैं, जबकि इस दौरे पर उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से भी होगी.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, "पीएम स्कॉट मॉरिसन ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की. उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक और लोगों से लोगों के बीच संबंधों को गहरा करने के उद्देश्य समेत कई विषयों पर चर्चा की.''
"Advancing friendship with Australia. PM Scott Morrison held talks with PM Narendra Modi. They discussed a wide range of subjects aimed at deepening economic and people-to-people linkages between India and Australia," tweets Prime Minister's Office (PMO) pic.twitter.com/DP5i5RQJRR
— ANI (@ANI) September 23, 2021
पांच कंपनियों के सीईओ के साथ कई घंटों की मुलाकात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ बैठक शुरू हो गई है. दोनों देशों के बीच विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है.
US | Prime Minister Narendra Modi and Australian PM Scott Morrison hold a bilateral meeting in Washington DC pic.twitter.com/3Our0zC9aG
— ANI (@ANI) September 23, 2021
ब्लैकस्टोन ग्रुप के सीईओ स्टीफन ने कहा, ''यह बाहर के लोगों के लिए एक बहुत ही अनुकूल सरकार है. वे रिफॉर्म ओरिएंटेड और उद्देश्यपूर्ण हैं.''
#WATCH This is a very friendly govt for outsiders, they're reform-oriented & objective. I would give them an extremely high grade as being good partners for people who like to bring capital into the country to create jobs: Stephen Schwarzman, CEO, Blackstone Group on Indian govt pic.twitter.com/IUjAYOjJie
— ANI (@ANI) September 23, 2021
पीएम मोदी से वॉशिंगटन डीसी में मुलाकात करने के बाद जनरल एटॉमिक्स के सीईओ विवेक लाल ने कहा, ''यह काफी उत्कृष्ट बैठक थी. हमने तकनीक और भारत में आने वाले नीतिगत सुधारों में विश्वास और निवेश के दृष्टिकोण से भारत में अपार संभावनाओं के बारे में बात की.''
It was an outstanding meeting. We spoke about technology & the confidence in the policy reforms that are coming in India and the great potential that India has from an investment perspective: Vivek Lall, CEO of General Atomics on his meeting with PM Narendra Modi in Washington DC pic.twitter.com/B40X1KLyBH
— ANI (@ANI) September 23, 2021
पीएम मोदी के साथ बैठक करने के बाद क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो ने कहा कि हमें भारत के साथ अपनी साझेदारी पर बहुत गर्व है. हम भारत के साथ मिलकर जो कुछ भी कर रहे हैं, उससे हम खुश हैं."
#WATCH "We're so proud of our partnership with India...We're happy with everything we're doing together with India," says Cristiano R Amon, President & CEO of Qualcomm on his meeting with Prime Minister Narendra Modi in the US pic.twitter.com/XtGyGw55FX
— ANI (@ANI) September 23, 2021
पीएम मोदी ने फर्स्ट सोलर के सीईओ मार्क विडमार के साथ भारत के रिनेवेबल एनर्जी के मुद्दे पर चर्चा की. इस दौरान सीईओ मार्क ने सोलर पावर को लेकर कुछ प्लान्स भी साझा किए.
PM Modi discussed India’s renewable energy landscape with Mark Widmar, CEO, First Solar. The CEO shared plans to use PLI scheme for manufacturing solar power equipment with unique thin-film technology;& integrating India into global supply chains: Ministry of External Affairs pic.twitter.com/PjJSo1S03o
— ANI (@ANI) September 23, 2021
विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी और अडोबी के सीईओ के बीच भारत में चल रही गतिविधियों और भविष्य की निवेश योजनाओं पर चर्चा की. स्वास्थ्य, शिक्षा और अनुसंधान एवं विकास जैसे क्षेत्रों में डिजिटल इंडिया के प्रमुख कार्यक्रम का लाभ उठाने के विचारों पर भी चर्चा की गई.
PM Modi and Shantanu Narayen, CEO of Adobe discussed Adobe’s ongoing activities in India and future investment plans. Ideas to leverage Digital India flagship programme in sectors like health, education and R&D were also discussed: Ministry of External Affairs pic.twitter.com/vNZNGtzzBi
— ANI (@ANI) September 23, 2021
पीएम मोदी के साथ बातचीत के बाद क्वालकॉम के सीईओ ने बताया, ''उन्होंने (पीएम मोदी) भारत में अविश्वसनीय अवसरों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा बाजार है, लेकिन हम भारत को बड़े निर्यात बाजार के रूप में भी देखते हैं. भारत के लिए न केवल भारतीय बाजार के लिए निर्माण करने का बल्कि अन्य देशों की जरूरतों को पूरा करने की योजना बनाने का यह सही समय है.'' सीईओ अमोन ने सेमी-कंडक्टर के क्षेत्र में काम करने के लिए भारत के साथ भागीदारी में रुचि भी व्यक्त की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने क्वालकॉम को आश्वासन दिया कि भारत उनके द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर सक्रिय रूप से काम करेगा.
अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडोबी के चेयरमैन शांतनु नारायण से मुलाकात की. पीएम मोदी की कुल पांच कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात होनी है.
US | Prime Minister Narendra Modi holds a meeting with Adobe Chairman Shantanu Narayen, in Washington D.C. pic.twitter.com/YDPLDFEH4o
— ANI (@ANI) September 23, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्वालकॉम के सीईओ ने कई मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने भारत द्वारा दिए जाने वाले विशाल अवसरों के बारे में अवगत करवाया. वहीं, सीईओ अमोन ने भारत के साथ 5जी और अन्य क्षेत्रों में काम करने की इच्छा जताई.
Talking technology...
— PMO India (@PMOIndia) September 23, 2021
President and CEO of @Qualcomm, @cristianoamon and PM @narendramodi had a productive interaction. PM Modi highlighted the vast opportunities India offers. Mr. Amon expressed keenness to work with India in areas such as 5G and other @_DigitalIndia efforts. pic.twitter.com/kKcaXhpFtB
अमेरिका के तीन दिनों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच ग्लोबल सीईओ से मुलाकात कर रहे हैं. सबसे पहली मुलाकात क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो आर अमोन के साथ हुई है.
PM Narendra Modi holds a meeting with Cristiano R Amon, President and CEO of Qualcomm in Washington DC, the US. pic.twitter.com/UdIe67yjt6
— ANI (@ANI) September 23, 2021
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका में ही हैं. वह वॉशिंगटन पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डेलिगेशन में शामिल हुए. जयशंकर इससे पहले न्यूयॉर्क में थे, जहां पर उन्होंने पिछले दो दिनों में कई अहम बैठकें की थीं.
External Affair Minister Dr S Jaishankar (file pic) is in Washington DC to join PM Modi's delegation. During the last two days, EAM held series of bilateral and multilateral meetings in New York. pic.twitter.com/XANYSlX3qF
— ANI (@ANI) September 23, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे के पहले दिन कई लोगों से मुलाकात करेंगे. पहले दिन का पूरा शेड्यूल पढ़ने के लिए करें क्लिक.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 25 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान उनकी मुलाकात जो बाइडन के साथ भी होगी. हालांकि, पहले दिन पीएम मोदी की पांच कंपनियों के ग्लोबल सीईओ से मुलाकात होगी. अमेरिकी कंपनी क्वालकाम के सीईओ क्रिस्टानियो आर एमॉन, एडोब के शांतनु नारायण, फर्स्ट सोलर के मार्क विडमर, जनरल एटॉमिक्स के विवेक लाल, ब्लैकस्टोन के स्टीफन ए श्वार्जमैन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे.
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तड़के सुबह वॉशिंगटन पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी ने कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ''गर्मजोशी से स्वागत के लिए वॉशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय का आभारी हूं. हमारे प्रवासी हमारी ताकत है. यह प्रशंसनीय है कि कैसे भारतीय लोगों ने दुनिया भर में खुद को प्रतिष्ठित किया है.''
Grateful to the Indian community in Washington DC for the warm welcome. Our diaspora is our strength. It is commendable how the Indian diaspora has distinguished itself across the world. pic.twitter.com/6cw2UR2uLH
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2021