scorecardresearch
 
Advertisement

PM मोदी से बातचीत के दौरान कमला हैरिस ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा, PAK को दिखाया आईना

अंजना ओम कश्यप | वॉशिंगटन | 24 सितंबर 2021, 7:06 AM IST

PM Modi US Live Updates: अमेरिका के तीन दिनों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मुलाकात पूरी हो गई है. इसके अलावा उनकी जापान के पीएम से भी अहम मुलाकात हो चुकी है.

पीएम मोदी से बात करतीं कमला हैरिस पीएम मोदी से बात करतीं कमला हैरिस

हाइलाइट्स

  • अमेरिकी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से भी होगी मुलाकात
  • बाइडन-पीएम मोदी पहली बार होंगे आमने-सामने
  • कोरोना काल में पीएम मोदी की पहली अमेरिकी यात्रा

अमेरिका के तीन दिनों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मुलाकात पूरी हो गई है. इसके अलावा उनकी जापान के पीएम से भी अहम मुलाकात हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के सभी अपडेट्स जानने के लिए बने रहें...

6:52 AM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान में आतंकी संगठन सक्रिय: कमला हैरिस

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पीएम मोदी संग मुलाकात के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया था. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि पाकिस्तान की धरती पर कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं. पाकिस्तान को नसीहत दी गई कि वो इन संगठनों पर काबू करे जिससे अमेरिका और भारत की सुरक्षा पर इसका कोई असर ना पड़े.

6:36 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने स्कॉट मॉरिसन को बताया अपना अच्छा दोस्त

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पीएम मोदी ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात की थी. अब मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि मॉरिसन उनके दोस्त हैं और उनसे बात कर उन्हें हमेशा अच्छा लगता है. पीएम ने जानकारी दी कि वाणिज्य,व्यापार,ऊर्जा के क्षेत्र में विस्तार से बात की गई.


 
4:27 AM (3 वर्ष पहले)

जापान के प्रधानमंत्री संग डिजिटल अर्थव्यवस्था पर चर्चा

Posted by :- sudhanshu maheshwari

ऐसी खबर है कि पीएम मोदी और जापान के पीएम योशिहिदे सुगा के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है. इस लिस्ट में व्यापार से लेकर डिजिटल अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दे शामिल हैं. कहा गया है कि क्षेत्रीय विकास पर भी दोनों नेताओं के बीच मंथन हुआ है. अभी तक इस मुलाकात को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

3:55 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी की जापान के प्रधानमंत्री संग मुलाकात

Posted by :- sudhanshu maheshwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमला हैरिस के बाद जापान के पीएम योशिहिदे सुगा संग भी अहम बैठक संपन्न कर ली है. उस बैठक के दौरान कई द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तार से बात की गई. ये पीएम मोदी की योशिहिदे सुगा संग पहली मुलाकात है. इससे पहले सिर्फ फोन के जरिए ही दोनों नेताओं के बीच बात हुई थी.

Advertisement
1:57 AM (3 वर्ष पहले)

कमला हैरिस बोलीं- दुनिया में लोकतंत्र खतरे में

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पीएम मोदी संग बातचीत के दौरान कमला हैरिस ने इस बात पर जोर दिया कि पूरी दुनिया में लोकतंत्र खतरे में है और इस स्थिति को सुधारने के लिए दोनों अमेरिका और भारत को साथ मिलकर काम करना होगा. हैरिस ने स्पष्ट किया कि उनकी नजरों में भारत एक मजबूत साझेदार है और उसके सहयोग से ही सकारात्मक परिणाम लाए जा सकते हैं

1:13 AM (3 वर्ष पहले)

मुश्किल समय में सत्ता संभाली, फिर भी आपके नाम कई उपलब्धियां: मोदी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि अमेरिका में जो बाइडेन ने काफी चुनौतीपूर्ण समय में सत्ता संभाली. लेकिन उस मुश्किल दौर में भी उनकी सरकार ने कोरोना का भी प्रभावी अंदाज में सामना किया, क्लाइमेट चेंज को लेकर भी अहम फैसले लिए और QUAD को भी सक्रिय करने का काम किया.

1:07 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने कमला हैरिस को भारत आने का न्योता दिया

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की काफी तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि कमला हैरिस पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा हैं. पीएम ने कमला हैरिस को भारत आने का निमंत्रण भी दे दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर वे भारत दौरे पर आएंगी,तो पूरे देश को काफी खुशी होगी.

12:55 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी का स्वागत कर खुश: कमला हैरिस

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कमला हैरिस की पीएम नरेंद्र मोदी संग बैठक शुरू हो गई है. बैठक की शुरुआत में ही कमला हैरिस ने कोरोना पर पीएम मोदी की लीडरशिप पर बात की है. उन्होंने कहा है कि वे भारत के पीएम का स्वागत कर खासा खुश हैं. उन्हें भारत की मदद कर काफी खुशी हुई है.

12:40 AM (3 वर्ष पहले)

कुछ देर में पीएम मोदी की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पीएम नरेंद्र मोदी की कुछ देर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात होने जा रही है. जो बाइडेन से मुलाकात से पहले इस बैठक को भी काफी अहम माना जा रहा है. कई मुद्दों पर चर्चा होनी है, कई समझौतों पर बात होनी है.

Advertisement
12:36 AM (3 वर्ष पहले)

कुछ देर में पीएम मोदी की कमला हैरिस के साथ मुलाकात

Posted by :- Madan Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मुलाकात करने जा रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, पांच कंपनियों के सीईओ से मुलाकात कर चुके हैं, जबकि इस दौरे पर उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से भी होगी.  

11:37 PM (3 वर्ष पहले)

आर्थिक समेत कई मुद्दों पर दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच हुई बातचीत

Posted by :- Madan Tiwari

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, "पीएम स्कॉट मॉरिसन ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की. उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक और लोगों से लोगों के बीच संबंधों को गहरा करने के उद्देश्य समेत कई विषयों पर चर्चा की.''

11:15 PM (3 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ बैठक शुरू

Posted by :- Madan Tiwari

पांच कंपनियों के सीईओ के साथ कई घंटों की मुलाकात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ बैठक शुरू हो गई है. दोनों देशों के बीच विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है.

10:22 PM (3 वर्ष पहले)

ब्लैकस्टोन ग्रुप के सीईओ ने क्या कहा?

Posted by :- Madan Tiwari

ब्लैकस्टोन ग्रुप के सीईओ स्टीफन ने कहा, ''यह बाहर के लोगों के लिए एक बहुत ही अनुकूल सरकार है. वे रिफॉर्म ओरिएंटेड और उद्देश्यपूर्ण हैं.''

9:35 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी की जनरल एटॉमिक्स के सीईओ संग चर्चा

Posted by :- Madan Tiwari

पीएम मोदी से वॉशिंगटन डीसी में मुलाकात करने के बाद जनरल एटॉमिक्स के सीईओ विवेक लाल ने कहा, ''यह काफी उत्कृष्ट बैठक थी. हमने तकनीक और भारत में आने वाले नीतिगत सुधारों में विश्वास और निवेश के दृष्टिकोण से भारत में अपार संभावनाओं के बारे में बात की.''

Advertisement
8:57 PM (3 वर्ष पहले)

'भारत के साथ पार्टनरशिप करके हमें गर्व है'

Posted by :- Madan Tiwari

पीएम मोदी के साथ बैठक करने के बाद क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो ने कहा कि हमें भारत के साथ अपनी साझेदारी पर बहुत गर्व है. हम भारत के साथ मिलकर जो कुछ भी कर रहे हैं, उससे हम खुश हैं." 

8:50 PM (3 वर्ष पहले)

फर्स्ट सोलर के सीईओ और पीएम मोदी की बैठक

Posted by :- Madan Tiwari

पीएम मोदी ने फर्स्ट सोलर के सीईओ मार्क विडमार के साथ भारत के रिनेवेबल एनर्जी के मुद्दे पर चर्चा की. इस दौरान सीईओ मार्क ने सोलर पावर को लेकर कुछ प्लान्स भी साझा किए.

8:35 PM (3 वर्ष पहले)

भारत में निवेश की योजनाओं पर चर्चा

Posted by :- Madan Tiwari

विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी और अडोबी के सीईओ के बीच भारत में चल रही गतिविधियों और भविष्य की निवेश योजनाओं पर चर्चा की. स्वास्थ्य, शिक्षा और अनुसंधान एवं विकास जैसे क्षेत्रों में डिजिटल इंडिया के प्रमुख कार्यक्रम का लाभ उठाने के विचारों पर भी चर्चा की गई.

8:23 PM (3 वर्ष पहले)

'दूसरे देशों में एक्सपोर्ट करने का सही समय'

Posted by :- Madan Tiwari

पीएम मोदी के साथ बातचीत के बाद क्वालकॉम के सीईओ ने बताया, ''उन्होंने (पीएम मोदी) भारत में अविश्वसनीय अवसरों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा बाजार है, लेकिन हम भारत को बड़े निर्यात बाजार के रूप में भी देखते हैं. भारत के लिए न केवल भारतीय बाजार के लिए निर्माण करने का बल्कि अन्य देशों की जरूरतों को पूरा करने की योजना बनाने का यह सही समय है.'' सीईओ अमोन ने सेमी-कंडक्टर के क्षेत्र में काम करने के लिए भारत के साथ भागीदारी में रुचि भी व्यक्त की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने क्वालकॉम को आश्वासन दिया कि भारत उनके द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर सक्रिय रूप से काम करेगा.

8:16 PM (3 वर्ष पहले)

अडोबी चेयरमैन शांतनु नारायण से भी मिले पीएम मोदी

Posted by :- Madan Tiwari

अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडोबी के चेयरमैन शांतनु नारायण से मुलाकात की. पीएम मोदी की कुल पांच कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात होनी है.

Advertisement
7:58 PM (3 वर्ष पहले)

सीईओ ने भारत में 5जी क्षेत्र में काम करने की जताई इच्छा

Posted by :- Madan Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्वालकॉम के सीईओ ने कई मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने भारत द्वारा दिए जाने वाले विशाल अवसरों के बारे में अवगत करवाया. वहीं, सीईओ अमोन ने भारत के साथ 5जी और अन्य क्षेत्रों में काम करने की इच्छा जताई.  

7:34 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी से मिले क्वालकॉम के सीईओ

Posted by :- Madan Tiwari

अमेरिका के तीन दिनों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच ग्लोबल सीईओ से मुलाकात कर रहे हैं. सबसे पहली मुलाकात क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो आर अमोन के साथ हुई है.

6:57 PM (3 वर्ष पहले)

अमेरिका में ही हैं विदेश मंत्री एस जयशंकर

Posted by :- Madan Tiwari

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका में ही हैं. वह वॉशिंगटन पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डेलिगेशन में शामिल हुए. जयशंकर इससे पहले न्यूयॉर्क में थे, जहां पर उन्होंने पिछले दो दिनों में कई अहम बैठकें की थीं.

6:31 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी के पहले दिन का पूरा शेड्यूल

Posted by :- Madan Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे के पहले दिन कई लोगों से मुलाकात करेंगे. पहले दिन का पूरा शेड्यूल पढ़ने के लिए करें क्लिक.

6:27 PM (3 वर्ष पहले)

पांच ग्लोबल सीईओ से पीएम मोदी की मुलाकात

Posted by :- Madan Tiwari

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 25 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान उनकी मुलाकात जो बाइडन के साथ भी होगी. हालांकि, पहले दिन पीएम मोदी की पांच कंपनियों के ग्लोबल सीईओ से मुलाकात होगी. अमेरिकी कंपनी क्वालकाम के सीईओ क्रिस्टानियो आर एमॉन, एडोब के शांतनु नारायण, फर्स्ट सोलर के मार्क विडमर, जनरल एटॉमिक्स के विवेक लाल, ब्लैकस्टोन के स्टीफन ए श्वार्जमैन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे.

Advertisement
6:23 PM (3 वर्ष पहले)

अमेरिका पहुंच पीएम बोले- भारतीय समुदाय का आभारी हूं

Posted by :- Madan Tiwari

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तड़के सुबह वॉशिंगटन पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी ने कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ''गर्मजोशी से स्वागत के लिए वॉशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय का आभारी हूं. हमारे प्रवासी हमारी ताकत है. यह प्रशंसनीय है कि कैसे भारतीय लोगों ने दुनिया भर में खुद को प्रतिष्ठित किया है.''

Advertisement
Advertisement