अपनी सिंगापुर यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इंडियन नेशनल आर्मी मेमोरियल पहुंचे. पीएम ने वहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए.
PM Modi pays homage at the INA memorial marker in Singapore #ModiInSingapore pic.twitter.com/0VUPmMrdd9
— ANI (@ANI_news) November 24, 2015
पीएम मोदी आईएनए मेमोरियल जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. इस दौरान उन्होंने रिटायर्ड मेजर ईश्वर लाल से भी मुलाकात की, जो स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस के साथ काम कर चुके हैं.
Students at INA memorial marker to welcome PM Modi #ModiInSingapore pic.twitter.com/XV6I2swHuX
— ANI (@ANI_news) November 24, 2015
इससे पहले प्रधानमंत्री ने इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नीकल एजूकेशन कैंपस (आईटीई) का भी दौरा किया. वहां उन्होंने छात्रों से मुलाकात की और उनके पठन-पाठन के बारे में बारिकी से जानकारी ली.
PM Modi at the Institute of Technical Education(ITE) campus in Singapore #ModiInSingapore pic.twitter.com/n0FCPWLa7V
— ANI (@ANI_news) November 24, 2015
PM Narendra Modi with students of Institute of Technical Education(ITE) campus in Singapore #ModiInSingapore pic.twitter.com/ywWQq7qVPD
— ANI (@ANI_news) November 24, 2015
PM Modi at the ITE campus in Singapore #ModiInSingapore pic.twitter.com/e58Q3BolX6
— ANI (@ANI_news) November 24, 2015
पीएम की इस यात्रा के दौरान भारत और सिंगापुर के बीच अब तक 10 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लीसिन लूंग के साथ मिलकर एक पोस्टल स्टाम्प भी लॉन्च किया. प्रधानमंत्री मोदी का मंगलवार सुबह राष्ट्रपति आवास 'इस्ताना' में आधिकारिक तौर पर भव्य स्वागत किया गया.
दौरे के दूसरे दिन मोदी ने सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी तान केंग याम से मुलाकात के बाद वहां के पीएम के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान द्विपक्षीय महत्व के तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत में व्यापार और सुरक्षा, तस्करी समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. रक्षा सहयोग, जहाजरानी, नागरिक उड्डयन, शहरी योजना, साइबर सुरक्षा, नार्कोटिक ड्रग्स की तस्करी पर रोक, सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर सहमति बनी.