scorecardresearch
 

सिंगापुर: INA मेमोरियल में PM ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अपनी सिंगापुर यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इंडियन नेशनल आर्मी मेमोरियल पहुंचे. पीएम ने वहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए.

Advertisement
X
आईएनए मेमोरिय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आईएनए मेमोरिय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अपनी सिंगापुर यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इंडियन नेशनल आर्मी मेमोरियल पहुंचे. पीएम ने वहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए.

Advertisement
पीएम मोदी आईएनए मेमोरियल जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. इस दौरान उन्होंने रिटायर्ड मेजर ईश्वर लाल से भी मुलाकात की, जो स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस के साथ काम कर चुके हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री ने इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नीकल एजूकेशन कैंपस (आईटीई) का भी दौरा किया. वहां उन्होंने छात्रों से मुलाकात की और उनके पठन-पाठन के बारे में बारिकी से जानकारी ली. पीएम की इस यात्रा के दौरान भारत और सिंगापुर के बीच अब तक 10 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लीसिन लूंग के साथ मिलकर एक पोस्टल स्टाम्प भी लॉन्च किया. प्रधानमंत्री मोदी का मंगलवार सुबह राष्ट्रपति आवास 'इस्ताना' में आधिकारिक तौर पर भव्य स्वागत किया गया.

 

दौरे के दूसरे दिन मोदी ने सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी तान केंग याम से मुलाकात के बाद वहां के पीएम के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान द्विपक्षीय महत्व के तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत में व्यापार और सुरक्षा, तस्करी समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. रक्षा सहयोग, जहाजरानी, नागरिक उड्डयन, शहरी योजना, साइबर सुरक्षा, नार्कोटिक ड्रग्स की तस्करी पर रोक, सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर सहमति बनी.

Advertisement
Advertisement