प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अबू धाबी में स्थित दुनिया की सबसे भव्य शेख जायद मस्जिद पहुंचे. यह उनका किसी मस्जिद का पहला दौरा है. यहां मोदी को लेकर लोगों में इतना उत्साह है कि उन्हें मस्जिद में देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी और मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दी.
Team India in UAE, interacting with PM @narendramodi. pic.twitter.com/neb1wiFRes
— PMO India (@PMOIndia) August 16, 2015
मोदी के साथ जफर सरेशवाला With HH Sheikh Nahyan bin Mubarak Al Nahyan & HE Dr. Anwar Gargash at the Sheikh Zayed Grand Mosque. #Selfie pic.twitter.com/rk33ZOlOuS
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2015
अबू धाबी में बनेगा हिंदू मंदिरI am very thankful to the UAE Govt for their decision to allot land in order to build a Temple in Abu Dhabi. This is a great step.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2015
भारतीयों को भी संबोधित करेंगे मोदी प्रिंस ने प्रोटोकॉल तोड़कर किया स्वागत
सामरिक महत्व वाले इस खाड़ी देश की 34 वर्ष बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है. हवाई अड्डे पर पहुंचने पर अबू धाबी के प्रिंस जायद अल नह्यान ने प्रोटोकॉल से हटते हुए भारतीय प्रधानमंत्री की अगवानी की. मोदी का स्वागत करने के लिए शहजादे के साथ उनके पांच भाई भी हवाई अड्डा पहुंचे. प्रधानमंत्री ने स्वागत का आभार जताया और सराहना की.
Hello UAE. I am very optimistic about this visit. I am confident the outcomes of the visit will boost India-UAE ties pic.twitter.com/50b4atyIZP
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2015
रिश्ते सुधारना चाहता हूं: मोदी
क्रिकेट स्टेडियम में भारतीयों को संबोधित करेंगे PM
अपने यूएई प्रवास दौरान मोदी पहले अबू धाबी पहुंचेंगे और 17 अगस्त को दुबई जाएंगे. वह दुबई क्रिकेट मैदान में भारतीयों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मसदर सिटी का भी दौरा करेंगे. यह जीरो कार्बन वाला हाईटेक शहर है.