scorecardresearch
 

अबू धाबी में बनेगा मंदिर, PM मोदी ने जमीन देने के लिए UAE सरकार को कहा- शुक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अबू धाबी में स्थ‍ित दुनिया की सबसे भव्य शेख जायद मस्जिद पहुंचे. यह उनका किसी मस्जिद का पहला दौरा है. यहां मोदी को लेकर लोगों में इतना उत्साह है कि उन्हें मस्जिद में देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी और मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दी.

Advertisement
X
शेख हमदान बिन मुबारक और शिक्षा मंत्री के साथ मस्जि‍द में सेल्फी लेते PM मोदी
शेख हमदान बिन मुबारक और शिक्षा मंत्री के साथ मस्जि‍द में सेल्फी लेते PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अबू धाबी में स्थ‍ित दुनिया की सबसे भव्य शेख जायद मस्जिद पहुंचे. यह उनका किसी मस्जिद का पहला दौरा है. यहां मोदी को लेकर लोगों में इतना उत्साह है कि उन्हें मस्जिद में देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी और मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दी.

Advertisement
मोदी के साथ जफर सरेशवाला
प्रधानमंत्री के साथ यहां मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, हैदराबाद के कुलपति जफर सरेशवाला भी मौजूद थे. सरेशवाला मोदी के काफी करीबी माने जाते हैं. प्रधानमंत्री ने मस्जिद में कई लोगों के साथ सेल्फी भी ली. अबू धाबी में बनेगा हिंदू मंदिर
यूएई सरकार ने अबू धाबी में मंदिर बनाने के लिए जमीने देने का फैसला किया है और इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने यहां की सरकार का ट्वीट करके शुक्रिया अदा किया. भारतीयों को भी संबोध‍ित करेंगे मोदी
इससे पहले रविवार शाम 4.30 बजे प्रधानमंत्री सामरिक रूप से महत्वपूर्ण संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे. इस दौरान वह यूएई के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत में व्यापार और सुरक्षा जैसे आपसी सहयोग के मुख्य मुद्दों पर विचार विमर्श करने के अलावा वहां रह रहे भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे.

प्रिंस ने प्रोटोकॉल तोड़कर किया स्वागत
सामरिक महत्व वाले इस खाड़ी देश की 34 वर्ष बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है. हवाई अड्डे पर पहुंचने पर अबू धाबी के प्रिंस जायद अल नह्यान ने प्रोटोकॉल से हटते हुए भारतीय प्रधानमंत्री की अगवानी की. मोदी का स्वागत करने के लिए शहजादे के साथ उनके पांच भाई भी हवाई अड्डा पहुंचे. प्रधानमंत्री ने स्वागत का आभार जताया और सराहना की.

Advertisement
रिश्ते सुधारना चाहता हूं: मोदी
रवानगी से पहले प्रधानमंत्री आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं दोनों देशों के बीच असंतुलन को खत्म करना चाहता हूं. रिश्ते सुधारना चाहता हूं. यह सिर्फ 34 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला यूएई दौरा नहीं है, बल्कि यह उस देश का मेरा पहला दौरा है, जिसकी मैं तारीफ करता हूं.

 

क्रिकेट स्टेडियम में भारतीयों को संबोध‍ित करेंगे PM
अपने यूएई प्रवास दौरान मोदी पहले अबू धाबी पहुंचेंगे और 17 अगस्त को दुबई जाएंगे. वह दुबई क्रिकेट मैदान में भारतीयों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मसदर सिटी का भी दौरा करेंगे. यह जीरो कार्बन वाला हाईटेक शहर है.

Advertisement
Advertisement