पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के शौक अनूठे हैं .अपनी थकान मिटाने के लिए वो एक हिल रिसॉर्ट में ठहरे हैं और वहां अपने दोस्तों के साथ हिरणों का शिकार कर रहे हैं.
पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर दी है कि नवाज शरीफ इन दिनों छुट्टियां मनाने बहावलपुर गए हुए हैं. वह वहां अपने पसंदीदा रिसॉर्ट व्हिस्परिंग हिल्स में ठहरे हैं. इस रेस्ट हाउस में वह 1980 से ठहरते रहे हैं. यह रेस्ट हाउस लाल सुहानरा नेशनल पार्क में स्थित है. यह रिसॉर्ट नवाज शरीफ का अपना है, लेकिन अब इसे जनता के लिए खोल दिया गया है. यहां तमाम तरह की सुविधाएं हैं.
नवाज शरीफ आज चोलिस्तान रेगिस्तान में शिकार कर रहे हैं. यहां तमाम तरह के जीव-जंतु हैं. अखबार ने लिखा है कि नवाज शरीफ हिरण, नीलगाय, चिंकारा और काले हिरणों का भी शिकार करेंगे. उनके साथ खाड़ी देशों के कुछ शहजादे भी हैं. ये शहजादे शिकार करने के लिए हर साल खास तौर से पाकिस्तान आते हैं. नवाज शरीफ की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर इंतज़ाम किए गए हैं. रेंजर के जवानों की इसके लिए ड्यूटी लगाई गई है.