आर्थिक तंगी का सामना कर रही पाकिस्तान की नई सरकार ने देश के रक्षा बजट में 15 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया है.
सरकार ने वित्त वर्ष 2013-14 में रक्षा मद में अपने बजट में 627 अरब रुपये का प्रावधान किया है. वर्ष 2013-214 के लिए 3.985 खरब रुपये के संघीय बजट में सेना के तीनों अंगों के लिए 15.73 फीसदी राशि आवंटित की गई है.
थलसेना को सबसे अधिक 301.54 अरब रुपया आवंटित किया गया है. वायुसेना को 131.18 अरब रुपया और नौसेना को 62.80 अरब रुपया आवंटित किया गया है. हथियारों की खरीद के लिए आवंटित की गई राशि के बारे में ब्योरा फिलहाल नहीं मिल पाया है.
संसद में पेश किए गए आधिकारिक बजट दस्तावेज के मुताबिक 2013-14 के लिए रक्षा सेवाओं को 627 अरब डॉलर राशि आवंटित की गई है.
बजट दस्तावेजों में आगे बताया गया है कि पीएमएल-एन की नई सरकार ने 2013-14 में सार्वजनिक क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत रक्षा उत्पादन विभाग के लिए भी भारी राशि आवंटित की है.
गौरतलब है कि नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की नई सरकार ने पिछले हफ्ते कार्यभार संभाला है और वह बजट घाटा तथा ऊर्जा संकट जैसी चुनौतियों का सामना कर रही है.