scorecardresearch
 

PAK में सभी दलों की बैठक, नवाज ने कहा- पूरा देश भारत के खिलाफ एकजुट

इमरान खान ने पीएम शरीफ पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मोर्चा खोला हुआ है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी उन्होंने शरीफ पर जमकर हमला बोला.

Advertisement
X
नवाज शरीफ
नवाज शरीफ

Advertisement

भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को नकारने वाले पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने सोमवार को सभी संसदीय नेताओं के साथ विशेष बैठक की अध्यक्षता की. नवाज शरीफ ने ये भी कहा कि पूरा देश भारतीय आक्रमणता के खिलाफ एकजुट खड़ा है.

पिछले सप्ताह भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और भारत में जुबानी जंग जारी है. पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक के भारत के दावे को सीमा पार से की गई गोलीबारी कहकर खारिज किया था. सोमवार को शरीफ ने राजधानी इस्लामाबाद में सभी संसदीय नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की. विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने कश्मीर और नियंत्रण रेखा की हालिया स्थिति के बारे में बैठक में शामिल सदस्यों को अवगत कराया. भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर प्रधानमंत्री को हटाने की मांग कर रहे इमरान खान बैठक से दूर रहे लेकिन पूर्व विदेश सचिव शाह महमूद कुरैशी ने बैठक में उनके दल का प्रतिनिधित्व किया.

Advertisement

इमरान खान ने पीएम शरीफ पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मोर्चा खोला हुआ है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी उन्होंने शरीफ पर जमकर हमला बोला. पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी बैठक में हिस्सा लिया. बिलावल ने कहा कि कई मुद्दों पर सरकार से मतभेद के बावजूद कश्मीर और एलओसी पर भारत की आक्रामकता के खिलाफ हम प्रधानमंत्री के साथ हैं.

Advertisement
Advertisement