प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं. शुक्रवार को उनकी इस यात्रा का दूसरा दिन है और सबसे अहम कार्यक्रम है यूएन समिट में भाषण. पहले दिन टॉप अमेरिकी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात के बाद अब राष्ट्र प्रमुखों से मिलने का कार्यक्रम है. न्यूयॉर्क में भी मोदी काफी व्यस्त रहेंगे. जानिए उनके दूसरे दिन का शेड्यूल. पूरा शेड्यूल भारतीय समय के मुताबिक है.
रात 09:00 से 9:40 तक जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से करेंगे बात मुलाकात
रात 09:45 से 10:10 तक यूएन महासचिव बान की मून से चर्चा करेंगे
रात 10:20 से 10:50 तक संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में होगा संबोधन
रात 11:30 से 12:00 बजे तक मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसि से वार्ता
रात 12:30 से 01:00 बजे तक भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोगबे के साथ बैठक
रात 01:30 से 02:00 बजे तक श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरिसेना से बातचीत
रात 03:00 से 03:30 बजे तक स्वीडन के पीएम स्टीफन लोफवेन से मुलाकात
रात 03:45 से 04:15 बजे तक साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस अनास्तासियादेस से बात