scorecardresearch
 

नेपाल में नई सरकार बनाने पर PM देउबा और प्रचंड सहमत, ये दल हैं गठबंधन में शामिल

नेपाल में हुए आम चुनाव में अब तक वोटों की गिनती जारी है. लेकिन अभी तक जो परिणाम सामने आए हैं, उससे साफ है कि यहां किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. ऐसे में नई सरकार के गठन के लिए पीएम देउबा और सीपीएन-माओवादी सेंटर के अध्यक्ष ने प्रचंड ने मुलाकात की. साथ ही प्रचंड ने सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया.

Advertisement
X
शेर बहादुर देउबा और पुष्पकमल दहल प्रचंड (फाइल फोटो)
शेर बहादुर देउबा और पुष्पकमल दहल प्रचंड (फाइल फोटो)

नेपाल में हुए आम चुनाव में अब तक जो नतीजे आए हैं. उसके मुताबिक किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. लिहाजा देश में राजनीतिक अस्थिरता को खत्म करने के लिए शीर्ष पार्टियों ने नई सरकार के गठन के लिए कवायद शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और CPN-माओवादी सेंटर के अध्यक्ष पुष्पकमल दहल प्रचंड ने शनिवार को एक अहम मीटिंग की. इस बैठक में बहुमत की सरकार बनाने पर उन्होंने अपनी सहमति व्यक्त की.

Advertisement

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री देउबा और सीपीएन-माओवादी सेंटर के अध्यक्ष प्रचंड ने काठमांडू के बालुवातार में प्रधानमंत्री आवास पर मुलाकात की. सीपीएन-माओवादी सेंटर की स्थायी समिति के सदस्य गणेश शाह ने कहा कि बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रमों पर चर्चा की. साथ ही नई सरकार के गठन की संभावनाओं पर विमर्श किया.

गणेश शाह के मुताबिक दोनों नेता वर्तमान सत्तारूढ़ गठबंधन को जारी रखने के लिए एक साझा समझौते पर पहुंच गए हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि 5 दलों के गठबंधन के पास संसद में बहुमत की सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत होगा.

शाह ने कहा कि उपेंद्र यादव के नेतृत्व वाली जनता समाजवादी पार्टी भी नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल होगी. साथ ही दोनों मधेसी पार्टियों के समर्थन से हमारे पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत होगा.

Advertisement

ये पार्टियां हैं गठबंधन में शामिल


गठबंधन में प्रधानमंत्री देउबा के नेतृत्व वाली नेपाली कांग्रेस, प्रचंड के नेतृत्व वाली सीपीएन-माओवादी, माधव नेपाल के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट, महंत ठाकुर की लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी और चित्रा बहादुर के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनमोर्चा शामिल हैं.

किसे कितनी सीटें मिलीं?

पांच दलों के सत्तारूढ़ गठबंधन ने अब तक 82 सीटें हासिल की हैं, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री के पी ओली के नेतृत्व वाले सीपीएन-यूएमएल गठबंधन ने 52 सीटें हासिल की हैं. लिहाजा, नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन के पास बहुमत की सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें हैं.

इस बीच नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव नेपाल के शीर्ष राजनीतिक नेताओं से मिल रहे हैं, क्योंकि संघीय संसद और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए वोटों की गिनती जारी है. नेपाली कांग्रेस और माओवादी केंद्र के करीबी सूत्रों के मुताबिक राजदूत श्रीवास्तव ने शुक्रवार और शनिवार को प्रधान मंत्री देउबा और प्रचंड के साथ बैठकें कीं.

Advertisement
Advertisement