scorecardresearch
 

EU बैठक में हिस्सा लेने पीएम मोदी अगले हफ्ते जाएंगे ब्रसेल्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगले हफ्ते होने वाला ब्रसेल्स दौरा रद्द नहीं होगा. बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हुए आत्मघाती बम धमाकों और बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दौरा करेंगे.

Advertisement
X
पीएम मोदी
पीएम मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगले हफ्ते होने वाला ब्रसेल्स दौरा रद्द नहीं होगा. बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हुए आत्मघाती बम धमाकों और बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दौरा करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि प्रधानमंत्री 30 मार्च को ब्रसेल्स के दौरे पर जाएंगे. ब्रसेल्स में पीएम मोदी 13वें इंडिया-ईयू सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

अमेरिका, सऊदी अरब भी जाएंगे पीएम मोदी
इसके बाद पीएम वाशिंगटन के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां वे 31 मार्च और 1 अप्रैल को परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वहां पर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री की कई द्विपक्षीय मुलाकातें भी होनी हैं. 2 और 3 अप्रैल को प्रधानमंत्री सऊदी अरब के दौरे पर जाएंगे.

ब्रसेल्स में तीन आत्मघाती बम धमाके
गौरतलब है कि मंगलवार को ब्रसेल्स में हुए तीन आत्मघाती बम धमाकों में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई. इन हमलों में मेट्रो ट्रेन सेवा और एयरपोर्ट को निशाना बनाया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement