प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगले हफ्ते होने वाला ब्रसेल्स दौरा रद्द नहीं होगा. बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हुए आत्मघाती बम धमाकों और बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दौरा करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि प्रधानमंत्री 30 मार्च को ब्रसेल्स के दौरे पर जाएंगे. ब्रसेल्स में पीएम मोदी 13वें इंडिया-ईयू सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
PM will visit Brussels On March 30 for 13th India-EU Summit: Vikas Swarup, MEA pic.twitter.com/KgcT7NBmBy
— ANI (@ANI_news) March 22, 2016
अमेरिका, सऊदी अरब भी जाएंगे पीएम मोदी
इसके बाद पीएम वाशिंगटन के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां वे 31 मार्च और 1 अप्रैल को परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वहां पर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री की कई द्विपक्षीय मुलाकातें भी होनी हैं. 2 और 3 अप्रैल को प्रधानमंत्री सऊदी अरब के दौरे पर जाएंगे.
PM is paying an official visit to the Kingdom of Saudi Arabia on 2nd and 3rd April 2016: Vikas Swarup, MEA pic.twitter.com/HadO32DTQC
— ANI (@ANI_news) March 22, 2016
ब्रसेल्स में तीन आत्मघाती बम धमाके
गौरतलब है कि मंगलवार को ब्रसेल्स में हुए तीन आत्मघाती बम धमाकों में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई. इन हमलों में मेट्रो ट्रेन सेवा और एयरपोर्ट को निशाना बनाया गया.