राजनीतिक-आर्थिक संकटों का सामना कर रहे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लिए एक और परेशानी भरी खबर सामने आ रही है. खबर है कि गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह, पीएमएल-एन की मरियम नवाज आतंकियों के निशाने पर हैं. सिर्फ यही नहीं आतंकी कई वरिष्ठ अफसरों पर भी हमला करने की योजना बना रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से ये खबर सामने आई है.
ये नेता हैं हिट लिस्ट में
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज और गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह के नाम आतंकवादी संगठनों की 'हिट-लिस्ट' में हैं. ये आतंकवादी पाकिस्तान के नेताओं पर हमले का प्लान भी बना रहे हैं. द न्यूज इंटरनेशनल ने इस बाबत अपनी एक रिपोर्ट के जरिए जानकारी दी है. रिपोर्ट में बताया गया कि, पाकिस्तान के नेताओं के नाम की सूची और इन हमलों की योजना प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और उसके गुट जमात-उल-अहरार (जेयूए) बना रहे हैं. इन आतंकियों का प्लान सरकारी अफसरों को भी निशाना बनाने का है.
चेकपोस्टों पर भी हो सकते हैं हमले
सामने आया है कि आतंकी वाहनों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों (एलईए) के चेकपोस्टों पर भी हमले कर सकते हैं. वे इसके लिए भी प्लान बना रहे हैं. एक आतंकवादी समूह- जिसमें दो आत्मघाती हमलावर शामिल हैं - ने JuA नेता रफीउल्ला की देखरेख में पंजाब राज्य में दाखिल किया है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक, आतंकवादी संगठन जेयूए नेता रफीउल्लाह की देखरेख में पंजाब प्रांत में दाखिल हो चुका है.
बलूचिस्तान में बाल-बाल बचे थे अमीर सिराजुल हक
बता दें कि अभी हाल ही में, जमात-ए-इस्लामी (जेआई) के अमीर सिराजुल हक अपने काफिले पर आत्मघाती हमले में बाल-बाल बचे थे. वह 19 मई को बलूचिस्तान के झोब में एक रैली के लिए गए थे, तभी खमाका हो गया. आतंकी संगठन की हिटलिस्ट ऐसे समय में आई है जब देश आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितता का सामना कर रहा है. टीटीपी ने 2023 की शुरुआत से अब तक सेना और पुलिस कर्मियों पर दो दर्जन से अधिक हमले किए हैं.
9 मई को पाकिस्तान में हुए थे देशव्यापी दंगे
यह भी सामने आया है कि टीटीपी कमांडर सरबकफ मोहमंद ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई को देशव्यापी दंगों की प्रशंसा की थी. उन्होंने सीधे पार्टी का नाम लिए बिना गुंडागर्दी और तोड़फोड़ में शामिल पीटीआई कार्यकर्ताओं को समर्थन देने की घोषणा की थी. पाकिस्तान में हाल के महीनों में आतंकवाद की घटनाएं बढ़ी हैं, सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के मंसूबों पर पाना फेरने के लिए सर्च अभियान तेज कर दिए हैं.
2023 में तेज हुए आतंकी हमले
सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2023 के शुरुआत के ही तीन महीनों में आतंकवादी हमलों और आतंकवाद विरोधी अभियानों में 850 से अधिक लोग मारे गए हैं. घायलों की भी संख्या कम नहीं है. एक आंकड़े के अनुसार यह संख्या 2022 में मारे गए या घायल लोगों की कुल संख्या की आधी है. यानी कि 2022 के पूरे साल में जितने लोग मारे गए, उनके आधे तो 2023 के तीन ही महीनों में मारे गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी 2023 एक दशक के समय में सुरक्षा बलों के लिए सबसे अधिक घातक रहा है. "सुरक्षा और सरकारी अधिकारियों की मौत पिछले साल की पहली तिमाही में 88 से बढ़कर इस साल पहली तिमाही में 167 हो गई है.