प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेपाल दौरे से पड़ोसी देश में भी हिंदी छा गई है. प्रधानमंत्री ने संसद की संविधान सभा को हिंदी में ही संबोधित किया. साथ ही, दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत भी हिंदी में हो रही है.
नेपाल के विदेश मंत्री महेंद्र पांडे ने कहा, 'भारतीय और नेपाली नेताओं के बीच सभी संवाद यहां तक कि द्विपक्षीय बातचीत भी हिंदी में हो रही है.'
मोदी और उनके नेपाली समकक्ष सुशील कोईराला की आमने-सामने की मुलाकात के दौरान भी हिंदी में ही बात हुई. गौरतलब है कि 17 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री नेपाल दौरे पर गया है.
नेपाल की संसद को मोदी ने नेपाली में संबोधित करना शुरू किया. लेकिन कुछ ही वाक्य बोलने के बाद उन्होंने हिंदी में अपनी बात रखनी शुरू कर दी.