पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी पर डोमिनिका की अदालत में कथित रूप से अवैध प्रवेश के मामले की सुनवाई चल रही है. हालांकि आज हो रही सुनवाई में चोकसी स्वास्थ्य खराब होने की वजह से कोर्ट में उपलब्ध नहीं है.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान मेहुल चोकसी मौजूद नहीं है, जबकि वकील और मजिस्ट्रेट मामले पर बहस कर रहे हैं.
पिछले हफ्ते कोर्ट के आदेश के बाद मेहुल चोकसी को पुलिस कस्टडी से शिफ्ट करके जेल में भेज दिया गया था. हालांकि, अभी मेहुल चोकसी अस्पताल में ही है और उसका इलाज चल रहा है.
कोर्ट के आदेश के बाद चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने बताया था कि चोकसी को पुलिस कस्टडी से निकालकर जेल कस्टडी में भेज दिया गया, लेकिन उसकी तबीयत में सुधार आने तक वह अस्पताल में ही रहेगा. चोकसी की लीगल टीम की ओर से कोर्ट में मेडिकल सर्टिफिकेट सौंपे गए हैं.
इसे भी क्लिक करें --- मेहुल चोकसी भारतीय नागरिक, तत्काल भेजें देश, डोमिनिका कोर्ट में भारत ने कहा
चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक को 13,500 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है. आरोप लगने के वक्त वह भारत से भाग गया था और लंबे वक्त से वह एंटीगुआ में रह रहा था, लेकिन मई के आखिरी हफ्ते में किसी तरह डोमिनिका पहुंच गया.
लेकिन डोमिनिका की लोकल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद से ही भारत की ओर से मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर लगातार कोशिश की जा रही है. फिलहाल प्रत्यर्पण को लेकर मामला डोमिनिका कोर्ट में है.