scorecardresearch
 

डोमिनिका की जेल में नहीं रहेगा मेहुल चोकसी, 5 दिन के लिए क्वारंटाइन में भेजे जाने के आसार

त्रिनिदाद और टोबैगो स्थित भारतीय उच्चायुक्त अरुण कुमार साहू पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि साहू मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण या भारत निर्वासन की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए डोमिनिका की यात्रा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Advertisement
X
पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी (फाइल)
पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्यूबा भागने की फिराक में डोमिनिका में पकड़ा गया चोकसी
  • गैरकानूनी तरीके से प्रवेश के आरोप में गिरफ्तारीः डोमिनिका
  • एंटीगुआ-बारबूडा से नागरिकता से जुड़ी जानकारी मांगी गई

पीएनबी घोटाले के आरोपी और भगौड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के मामले में आज शुक्रवार को डोमिनिका की अदालत में सुनवाई खत्म हो गई है.  अब मामले की अगली सुनवाई अगले हफ्ते बुधवार को होगी.

Advertisement

आजतक से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमिनिका में कोर्ट में सुनवाई के दौरान व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हुआ और उसका प्रतिनिधित्व उसके वकील ने किया. उनके वकील की ओर से कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई है.

सूत्रों के अनुसार, डोमिनिका में सुनवाई शुरू होने पर चोकसी को कोर्ट में नहीं लाया गया. हालांकि उनके वकील कोर्ट में मौजदू रहे. सुनवाई के दौरान कैमरों की अनुमति नहीं दी गई है. इससे पहले डोमिनिका की कोर्ट ने साफ कर दिया कि अगली सुनवाई तक मेहुल को कहीं नहीं भेजा जाएगा.

सूत्रों ने यह भी बताया कि फिलहाल चोकसी को जेल में नहीं रखा जाएगा. उसको उसकी पसंद की जगह पर 5 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा जाएगा. माना जा रहा है कि उसे होटल में रखा जा सकता है. करीब 5 दिनों के बाद, चोकसी को एंटीगुआ और बारबुडा वापस भेजे जाने की उम्मीद है. डोमिनिका में मेहुल चोकसी की कथित हिरासत के मामले पर आज शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार) के आसपास सुनवाई शुरू हुई.

Advertisement

भारतीय उच्चायुक्त की नजर

इस बीच त्रिनिदाद और टोबैगो स्थित भारतीय उच्चायुक्त अरुण कुमार साहू पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि साहू मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण या भारत निर्वासन की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए डोमिनिका की यात्रा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

इससे पहले डोमिनिका सरकार ने कहा था कि वो मेहुल चोकसी को भारत के बजाए एंटीगुआ भेजेगी, लेकिन कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है.

इसे भी पढ़ें --- कहां है डोमिनिका, जहां पानी के रास्ते भाग गया था मेहुल चोकसी, सिर्फ 71 हजार है इस देश की आबादी

 
साढ़े तेरह हजार करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के आरोपी और भगौड़े मेहुल चोकसी को एंटीगुआ से क्यूबा भागने की फिराक में डोमिनिका पुलिस ने पकड़ लिया था, जिसके बाद उसे भारत प्रत्यर्पित करने की खबरें आईं, हालांकि डोमिनिका सरकार ने कहा कि वह मेहुल चोकसी को एंटीगुआ भेजेगी, लेकिन सरकार के फैसले पर कोर्ट ने रोक लगी दी.

हालांकि चोकसी की गिरफ्तारी के बाद डोमिनिका के नेशनल सिक्योरिटी एंड होम अफेयर्स की ओर से कहा गया था कि गैरकानूनी तरीके से डोमिनिका में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार मेहुल चोकसी को जल्द ही एंटीगुआ भेज दिया जाएगा. इस बारे में एंटीगुआ और बारबूडा से चोकसी की नागरिकता से जुड़ी जानकारी मांगी गई थी, जिसके बाद उसे एंटीगुआ को सौंपा जा सकता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement