scorecardresearch
 

PNB स्कैम: मेहुल चोकसी को लेकर गरमाई कैरिबियाई देशों की राजनीति, सरकार-विपक्ष में तकरार

पंजाब नेशनल बैंक स्कैम के आरोपी मेहुल चोकसी के कारण भारत की राजनीति में भूचाल आया था. लेकिन हाल ही में एंटीगुआ से लेकर डोमिनिका में घटे घटनाक्रम ने कैरिबियाई देशों की राजनीति को गरमा दिया है.

Advertisement
X
पीएनबी स्कैम का आरोपी मेहुल चोकसी (फाइल फोटो)
पीएनबी स्कैम का आरोपी मेहुल चोकसी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेहुल चोकसी के कारण एंटीगुआ-डोमिनिका में हलचल
  • सरकार और विपक्ष में आर-पार की जंग

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) स्कैम केस के आरोपी मेहुल चोकसी के कारण भारत की राजनीति में काफी भूचाल आया था. लेकिन हाल ही में एंटीगुआ से लेकर डोमिनिका में घटे घटनाक्रम ने कैरिबियाई देशों की राजनीति को गरमा दिया है. एंटीगुआ और डोमिनिका दोनों ही देशों की विपक्षी पार्टियों ने मेहुल चोकसी के मसले पर अपने-अपने देश की सरकार को निशाने पर लिया है.

डोमिनिका में विपक्ष के नेता लिनॉक्स लिंटन ने अपने देश की सरकार पर आरोप लगाया है कि मेहुल चोकसी जिस तरह एंटीगुआ से गायब होकर यहां पाया गया है, उसने सरकार की मिलीभगत की ओर इशारा किया है. विपक्ष ने मांग की है कि मेहुल चोकसी से जुड़ी पूरी थ्योरी पर तुरंत रोक लगनी चाहिए. 

Advertisement

विपक्षी पार्टियों को फंड करने का आरोप
डोमिनिका से पहले एंटीगुआ में भी विपक्षी पार्टी ने वहां के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन को निशाने पर लिया था. लेकिन एंटीगुआ में तो खुद प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने आरोप लगाया था कि मेहुल चोकसी उनके देश की विपक्षी पार्टियों को फंड कर रहा है. ताकि अगर वो सत्ता में आए तो उसे एंटीगुआ में रोका जा सके.

डोमिनिका और एंटीगुआ से इतर भी अन्य कुछ देशों में मेहुल चोकसी को लेकर चर्चा जारी है. बता दें कि मेहुल चोकसी अभी डोमिनिका में ही कस्टडी में है. यहां विपक्ष ने पुलिस और सरकार के रोल की जांच की बात कही है कि मेहुल चोकसी को इतनी आसानी से यहां कैसे आने दिया गया. 

अभी भी गिरफ्त में है मेहुल चोकसी
आपको बता दें कि पीएनबी स्कैम मामले में भगोड़ा घोषित मेहुल चोकसी पहले एंटीगुआ में रुका हुआ था, लेकिन हाल ही में उसे डोमिनिका में पकड़ा गया. मेहुल चोकसी के वकील का दावा है कि उसे किडनैप किया गया था, जबकि ये भी कहा जा रहा है कि मेहुल चोकसी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डोमिनिका में आया था.

Advertisement

अभी भले ही पूरा राज ना खुला हो लेकिन मेहुल चोकसी के कारण भारत से लेकर कैरिबियाई देशों तक हलचल मची हुई है. मेहुल चोकसी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में हैं, हाल ही में उसकी कुछ तस्वीरें सामने आई जिसमें उसे चोट लगी हुई है. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement