पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) के खिलाफ लोगों में एक बार फिर आक्रोश देखने को मिला. यहां लोगों ने इमरान खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए पाक सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की.
दरअसल, PoK में स्थानीय चुनाव हो रहे हैं. इन चुनावों में इमरान खान की पार्टी अपना दबदबा बनाना चाहती है. इसीलिए वह हर हथकंडे अपना रही है. इसीलिए PoK के लोगों, खासकर युवाओं में इसे लेकर भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि इमरान की पार्टी सरकार के संरक्षण में चुनाव में धांधली कर रही है.
इसी के चलते बीते दिन PoK में बड़ी संख्या में लोगों ने मार्च किया और पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान लोगों में पाक हुकूमत के खिलाफ भारी नाराजगी देखने को मिली.
गौरतलब है कुछ हफ्ते पहले भी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद शहर में एक भेदभावपूर्ण और दमनकारी कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था. ये कानून अस्थायी और संविदा कर्मचारियों को लेकर था.
प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरकर पाक सरकार पर भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार और पीओके के लोगों पर और अत्याचार करने का आरोप लगाया था. दरअसल, इस क्षेत्र की सरकार पहले भी ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों की नौकरियों को नियमित करने की वर्षों से चली आ रही मांगों को पूरा करने के लिए कानून लेकर आई थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सत्ताधारी पार्टी के प्रति निष्ठा या किसी अन्य प्रकार के संबंध रखने वालों को ही नौकरी मिली है.