scorecardresearch
 

'साहस की कमी से ग्रस्त है यूरोप, 50 करोड़ यूरोपियन 30 करोड़ अमेरिकियों से क्यों मदद मांग रहे', जेलेंस्की के पक्ष में बयान देकर पोलैंड के PM ने बटोरी सुर्खियां

यूक्रेन के पड़ोसी पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा यूक्रेन के साथ यूरोपीय देशों की सेना में 2.6 मिलियन सैनिक हैं, जबकि अमेरिका के पास 1.3 मिलियन, चीन के पास 2 मिलियन और रूस के पास 1.1 मिलियन सैनिक हैं. यूरोप अगर गिनना जानता है तो उसे खुद पर भरोसा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूरोप वर्तमान में "कल्पना और साहस की कमी" से ग्रस्त है.

Advertisement
X
पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क (फोटो-X)
पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क (फोटो-X)

यूक्रेन के पड़ोसी पोलैंड ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर बड़ा बयान दिया है. पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा है कि यह एक विरोधाभास है कि 50 करोड़ यूरोप की जनता 30 करोड़ अमेरिकियों से गुहार लगा रही है कि वे 14 करोड़ रशियन से उनकी रक्षा करें. उन्होंने यूक्रेन युद्ध पर वाशिंगटन की स्थिति को एक “दुविधा” बताया और कहा, “हमें इस दुविधा से उबरने की जरूरत है.”

Advertisement

गौरतलब है कि व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच हुई चर्चित मुलाकात के बाद भी प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने यूक्रेन के समर्थन में बयान दिया था. 

तब उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "प्रिय वोलोडिमिर जेलेंस्की, प्रिय यूक्रेनी मित्रों, आप अकेले नहीं हैं."

राष्ट्रपति ट्रंप, उनके डिप्टी जेडी वांस और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बीच की 45 मिनट की ये मीटिंग कूटनीतिक मर्यादाओं से बाहर निकल गई थी. इस दौरान ट्रंप और जेडी की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ काफी बहस हुई थी. ये बहस इतनी कटुतापूर्ण हो गई थी कि ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस से बाहर जाने को कह दिया था. 

यही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेनी राष्ट्राध्यक्ष के सम्मान में आयोजित डिनर को भी रद्द कर दिया था. 

Advertisement

यूक्रेन के पड़ोसी पोलैंड ने इस मसले पर खरी-खरी प्रतिक्रिया दी थी. 

बता दें कि 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद से पोलैंड यूक्रेन का एक प्रमुख सहयोगी रहा है, जिसने टैंक, भारी उपकरण और गोला-बारूद सहित व्यापक सैन्य सहायता प्रदान की है. 

 पोलैंड में यूक्रेन के पूर्व राजदूत वासिल ज़्वारिच के अनुसार, वारसॉ (पोलैंड की राजधानी) ने 2022 से कीव को 45 सैन्य सहायता पैकेज दिए हैं, जिनकी कुल राशि 4 बिलियन डॉलर से अधिक है.

NATO के सदस्य देशों में पोलैंड अपने सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का सबसे अधिक हिस्सा (4.7%) रक्षा के लिए खर्च करता है. 

व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच वार्ता फेल होने के बाद पोलैंड के प्रधानमंत्री का बयान आया है. प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा कि पोलैंड को अपनी राष्ट्रीय और यूरोपीय रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के रूप में "अतिरिक्त इंश्योरेंस पॉलिसी" अपनानी चाहिए. डोनाल्ड टस्क ने कहा कि यूरोप को "महाद्वीप की सुरक्षा के लिए अधिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए."

आगे डोनाल्ड टस्क ने कहा, "यह एक विरोधाभास है, सुनिए यह कैसा लगता है, 500 मिलियन यूरोपीय 300 मिलियन अमेरिकियों से 140 मिलियन रूसियों से उनकी रक्षा करने के लिए कहते हैं. यदि आप गिनना जानते हैं, तो खुद पर भरोसा करें."

Advertisement

पोलिश प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि यूरोप वर्तमान में "कल्पना और साहस की कमी" से ग्रस्त है.

उन्होंने बताया कि यूक्रेन के साथ यूरोपीय देशों की सेना में 2.6 मिलियन सैनिक हैं, जबकि अमेरिका के पास 1.3 मिलियन, चीन के पास 2 मिलियन और रूस के पास 1.1 मिलियन सैनिक हैं/

टस्क ने कहा, "यूरोप को सभी पर बढ़त हासिल है."

उन्होंने कहा कि यही बात लड़ाकू विमानों पर भी लागू होती है. यूक्रेन के साथ यूरोप के पास 2,091, अमेरिका के पास 1,456, चीन के पास 1,409 और रूस के पास 1,224 लड़ाकू विमान हैं.

पोलिश प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा, "यूरोप के पास यूक्रेन के साथ रूस के मुकाबले दोगुने लड़ाकू विमान हैं."

उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन के साथ यूरोप के पास 14,400 तोपखाने हैं, जबकि अमेरिका के पास 5,000, चीन के पास 9,500 और रूस के पास 5,157 तोपखाने हैं.

पोलिश प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा, "यहां तुलना करने लायक भी कुछ नहीं है. जैसा कि मैंने कहा- कमी इस बात को समझने में असमर्थता में है कि यूरोप में एक महान शक्ति बनने की क्षमता है."

गौरतलब है कि वाशिंगटन में जेलेंस्की और ट्रंप की वार्ता फेल होने के बाद यूक्रेन जंग पर विचार करने के लिए NATO के देश लंदन में जुटे हुए हैं. यहां पर डोनाल्ड टस्क ने कहा कि यूरोप जाग गया है. यूरोपीय संघ, यूक्रेन, ग्रेट ब्रिटेन, नॉर्वे, तुर्की - सभी एक स्वर में यूक्रेन की मदद,  ट्रांसअटलांटिक सहयोग की आवश्यकता और पूर्वी सीमा को मजबूत करने के बारे में बोल रहे हैं. 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement