scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: रूस के खिलाफ हुआ पोलैंड, रूसी एयरलाइंस के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने का लिया फैसला

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूस की एयरलाइन के देश में उतरने पर प्रतिबंध लगा दिया था. अब पोलैंड ने भी रूसी एयरलाइंस के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने का फैसला लिया है.

Advertisement
X
अब रूसी फ्लाइटों के लिए पोलैंड के रास्ते बंद
अब रूसी फ्लाइटों के लिए पोलैंड के रास्ते बंद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज आधी रात से ही अपना हवाई क्षेत्र बंद कर देगा पोलैंड
  • ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी

यूक्रेन पर रूस के जोरदार हमले जारी हैं. यूक्रेन के कई सैनिक मारे गए हैं, वहीं यूक्रेनी नागरिक भी अपनी जान बचाने के लिए रास्ते खोज रहे हैं. ज़्यादातर लोग पोलैंड की तरफ भाग रहे हैं. लेकिन पोलैंड ने भी रूसी एयरलाइंस के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने का ऐलान किया है. पोलैंड शुक्रवार आधी रात से ही अपना क्षेत्र बंद कर देगा.

Advertisement

रूसी आक्रमण के चलते यूक्रेन का हवाई क्षेत्र पहले ही बंद कर दिया गया है, इसलिए लोग पोलैंड से उड़ान लेने के लिए वहां पहुंच रहे हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को भी पहले पोलैंड और हंगरी के रास्ते भारत लाने की तैयारी की जा रही थी. लेकिन अब छात्रों को रोमानिया के रास्ते से भारत लाने की तैयारी की जा रही है. 

उधर गुरुवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूस की राष्ट्रीय एयरलाइन के देश में उतरने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी, इसके बाद रूस ने ब्रिटेन को जवाब देते हुए रूस में ब्रिटिश एयरलाइंस के उतरने या उसके हवाई क्षेत्र का इस्तमाल करने पर पाबंदी लगा दी है. 

रूस-यूक्रेन की वर्तमान स्थिति की बात करें, तो तनाव अभी भी चरम पर है. रूसी सेना अब यूक्रेन की राजधानी कीव के काफी करीब आ गई है. बताया जा रहा है कि कुछ ही समय बाद राजधानी पर रूसी सैनिकों का कब्जा हो जाएगा. इसी बीच, रूस ने यूक्रेन के सामने बातचीत का प्रस्ताव रख दिया है. रूस के विदेश मंत्री ने साफ कहा है कि अगर यूक्रेन के सैनिक अपने हथियार डाल देंगे, तो फिर बातचीत की जा सकती है. इस प्रस्ताव पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी पुतिन को बातचीत का न्योता दिया है.

Live TV

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement