scorecardresearch
 

पेरिस के पास स्टोर में बंधक बने लोग छुड़ाए गए

पेरिस में सुरक्षाकर्मियों ने शॉपिंग स्टोर में बंधक बनाए गए 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

Advertisement
X

फ्रांस की राजधानी पेरिस में सुरक्षाकर्मियों ने शॉपिंग स्टोर में बंधक बनाए गए 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. फ्रांस की राजधानी पेरिस के निकट एक प्रिमार्क (Primark) स्टोर में बंदूकधारियों ने एक स्टोर में लोगों को बंधक बना लिया था. सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने स्टोर पर धावा बोला और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

कोई भी घायल नहीं
प्राप्त सूचना के अनुसार स्टोर में लूट के इरादे से हमलावर आए थे और अंदर घुसने के बाद वहां मौजूद लोगों को उन्होंने हथियार के बल पर बंधक बना लिया. लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि, एक व्यक्ति के बीमार होने की बात कही जा रही है.

मामले की जांच शुरू
रिपोर्टों के अनुसार अभी कुछ बंदूकधारी स्टोर में हो सकते हैं. इसलिए पुलिस उनको पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है. पुलिस इसे लूट के मामला मान रही है लेकिन अन्य सभी पहलूओं से भी जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement