कराची में स्थानीय पुलिस ने पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. उसका कहना है कि ये अलकायदा इंडिया गुट के सदस्य हैं और यह गिरोह हाल ही में बना है. यह खबर down.com ने दी है.
पुलिस का दावा है कि ये आतंकी सितंबर में पाकिस्तानी नेवी के डॉकयार्ड में हमले में संलिप्त थे और उन्हें नेपियर के हाजी कैंप से पकड़ा गया है. उनके पास से 10 किलो विस्फोटक, दो रायफलें, तीन पिस्तौलें और कुछ कारतूस मिलने की भी बात कही गई है. पुलिस ने बताया कि वे सभी मुस्लिम हैं.
पुलिस का कहना है कि इनमें से कारी शाहिद उस्मान ही इस गिरोह के कराची केन्द्र का सरगना है. पाकिस्तान में इस गिरह का सरगना आसिम उमर है. पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने ही नेवी यार्ड में बमबारी और हमला किया था जिसमें कई नौसैनिक मारे गए थे.
इस खबर से पाकिस्तान में काफी हैरत है क्योंकि अब तक ऐसे किसी गिरोह की बात सामने नहीं आई थी जिसके नाम में इंडिया हो.