चीन के अशांत शिंजियांग प्रांत में आज एक पुलिस इमारत में कार घुसाकर विस्फोट करने वाले 13 हमलावरों को मार गिराया गया.
आधिकारिक तिआनशान वेब पोर्टल के अनुसार आज हमलावरों ने शिंजियांग के काशगर क्षेत्र की कारगिलिक काउंटी स्थित सुरक्षा प्रतिष्ठान में कार घुसाकर विस्फोट किया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और 13 हमलावरों को मार गिराया.
रिपोर्ट में कहा गया कि इस दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, लेकिन कोई और नुकसान नहीं हुआ. यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हमलावरों ने एक विस्फोटक उपकरण का इस्तेमाल किया या इससे अधिक का.
शिंजियांग प्रांत मुस्लिम उइगुर आबादी वाला क्षेत्र है जहां हाल के वर्षों में कई सिलसिलेवार हमले हुए हैं.