पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में चरमपंथियों के खिलाफ अभियान की शुरूआत से अभी तक आतंकवादियों तथा अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ों में 260 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि शहर में आतंकवादियों के कुछ स्लीपर सेल अभी भी सक्रिय हैं.
सिंध पुलिस के सहायक महानिरीक्षक, मुश्ताक महार ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, अक्टूबर 2013 में शुरू हुए इस अभियान के कारण कराची में आतंकवाद संबंधी घटनाओं में 60 प्रतिशत की कमी आयी है. उन्होंने कहा, ‘आधिकारिक रूप से अपनी ड्यूटी के दौरान 232 पुलिसकर्मी और 27 रेंजर्स मारे गए हैं.’ उन्होंने बताया कि करीब 3,000 मुठभेड़ों में 282 आतंकवादी मारे गए हैं, 38 अपहरणकर्ता और रंगदारी वसूलने वाले 10 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. 15,400 हथियार तथा कई बुलेटप्रूफ जैकेट, रॉकेट लांचर्स और हथगोले भी बरामद किए गए हैं.
-इनपुट भाषा