रूस के स्टावरोपोल में स्थित पुलिस स्टेशन पर हमला हुआ है. स्टावरोपोल क्षेत्र दक्षिणी रूस में स्थित है. सूत्रों के मुताबिक तीन आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया है.
हालांकि अब तक पुलिस ने इस हमले से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है. ना ही अब तक इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर मिल पाई है.
रूसी न्यूज एजेंसी के अनुसार तीन आत्मघाती हमलावरों ने इस हमले में कम से कम पांच विस्फोटक पदार्थों का इस्तेमाल किया है. इस हमले में सभी हमलावर भी मारे गए हैं. एक अन्य न्यूज एजेंसी इंटरफैक्स का ये भी कहना है कि केवल तीनों हमलावर ही इन हमलों में मारे गए हैं.