scorecardresearch
 

PAK: मार से बचने के लिए पुलिस स्टेशन में अपराधी बन गया सिंगर और जिमनास्ट

सर्कस बने थाने में मार के डर से मुजरिम ने भी अपने सारे पत्ते खोलते हुए खूब कलाबाजियां दिखाई. जिसे देख कर माहिर से माहिर जिम्नास्ट भी इसे करने से कतरा जाएं.

Advertisement
X
मार के डर से दिखाए करतब
मार के डर से दिखाए करतब

Advertisement

पाकिस्तान के सिंध के पुलिस स्टेशन से बेहद चौकाने वाली तस्वीरें आई हैं. गाना गाओ, हवा में कलाबाजियां करो वरना मार खाने को तैयार हो जाओ! ये है पाकिस्तान पुलिस की अनोखी सजा.

'मार खाओ या कलाबाजियां दिखाओ'
सिंध के घोटकी के तहसील खानपुर महर के रहने वाले कल्टी मंगन हार को अपने सास और ससुर को धमकाने के जुर्म में गिरफ्तार कर थाने लाया गया था. घोटकी पुलिस ने मंगन हार नामक शख्श को मार से बचने के लिए थाने में ही अनोखी सजा दे दी. गिरफ्तार अपराधी ने मार के खौफ से पुलिस के सामने गाना गाने और कलाबाजियां दिखाने के लिए हामी भर दी और पुलिस स्टेशन बन गया जिम्नास्टिक एरीना.

सर्कस बने थाने में मार के डर से मुजरिम ने भी अपने सारे पत्ते खोलते हुए खूब कलाबाजियां दिखाई. जिसे देख कर माहिर से माहिर जिम्नास्ट भी इसे करने से कतरा जाए. इसके बाद मार के डर से युवक गाना गाने में महारथ दिखाते हुए वहां बैठे लोगों और पुलिस वालो का मनोरंजन करता रहा.

Advertisement
Advertisement