scorecardresearch
 

पोलियो वैक्सीन के 'जनक' हिलैरी कोप्रोव्स्की नहीं रहे

पोलियो को जड़ से खत्म करने वाली वैक्सीन का इजाद करने वाले महान वैज्ञानिक हिलैरी कोप्रोव्स्की का देहांत हो गया.

Advertisement
X
हिलैरी कोप्रोव्स्की
हिलैरी कोप्रोव्स्की

पोलियो को जड़ से खत्म करने वाली वैक्सीन का इजाद करने वाले महान वैज्ञानिक हिलैरी कोप्रोव्स्की का देहांत हो गया. वह 96 वर्ष के थे. कोप्रोव्स्की द्वारा पीने वाली पोलियो वैक्सीन की खोज करने के दो वर्ष बाद वैज्ञानिक जोनास सॉक ने पोलियो वैक्सीन के इंजेक्शन की खोज की थी.

Advertisement

कोप्रोव्स्की ने जीवित पोलियो विषाणु का प्रयोग कर पोलियो वैक्सीन को विकसित किया था जिसे मनुष्य पर पहली बार 1950 में प्रयोग किया गया.

कोप्रोव्स्की के पुत्र क्रिस्टोफर ने कहा है कि उनके पिता द्वारा इजाद की गई वैक्सीन पहली दवा है जिसे पोलियो पर नियंत्रण पाने में सफलता मिली. इसके बाद ही सॉक ने पोलियो वैक्सीन के इंजेक्शन की खोज की तथा वैज्ञानिक एल्बर्ट साबिन को पहली बार अमेरिका में पोलियो वैक्सीन के लिए लाइसेंस प्रदान किया गया.

कोप्रोव्स्की के पुत्र ने कहा कि लेकिन उनके पिता अपने शोधकर्ता साथियों को मिली लोकप्रियता की अपेक्षा अपनी खोज को मिली वैज्ञानिक मान्यता से ही काफी खुश थे.

Advertisement
Advertisement