scorecardresearch
 

पोलियो वैक्‍सीन बनाने वाली कंपनी ने चेताया, पाकिस्तान के वायरस से भारत को खतरा

पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर पोलियो वायरस के मामलों से भारत जैसे पड़ोसी देशों को खतरा है. पोलियो वैक्सीन बनाने वाले दुनिया की एक बड़ी कंपनी ने यह चेतावनी जारी की है.

Advertisement
X
पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर पोलियो वायरस के मामले
पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर पोलियो वायरस के मामले

पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर पोलियो वायरस के मामलों से भारत जैसे पड़ोसी देशों को खतरा है. पोलियो वैक्सीन बनाने वाले दुनिया की एक बड़ी कंपनी ने यह चेतावनी जारी की है. इस कंपनी का मुख्‍यालय फ्रांस के लियोन शहर में है. सनोफी पास्तूर में चिकित्सा विशेषज्ञ एम्मानुल विडोर ने पोलियो मुक्त देश बनने पर भारत की सराहना की है.

Advertisement

विडोर ने साथ ही आगाह भी किया कि पाकिस्तान में हालात चिंताजनक है और स्थिति बिगड़ती प्रतीत हो रही है. क्षेत्र में राजनीतिक अशांति से टीकाकरण बेहद मुश्किल काम है. गत मई में डब्ल्यूएचओ ने पाकिस्तान, सीरिया और कैमरून को उपाय करने के सुझाव दिए थे जबकि उनके यहां से दूसरे देशों में वायरस के जाने का सबसे अधिक खतरा बताया गया था.

भारत में तीन साल से एक भी मामला नहीं
गौरतलब है कि भारत में पिछले तीन सालों से पोलियो का एक भी मामला सामने नहीं आया है. इसके बाद देश को पोलियोमुक्त घोषित किया जा चुका है.

पाकिस्तान में इसी साल सामने आए 82 मामले
पाकिस्तान में पोलियो उन्मूलन के प्रयासों पर लगातार आतंकी हमलों से झटका लगा है. इस साल पाकिस्तान में 84 नए मामले सामने आए हैं. यहां 80 हजार बच्चों को पोलियो ड्रॉप नहीं पिलाई गई है.

Advertisement
Advertisement