वो खूबसूरत है, उसके काले घने बाल हैं. अभी वो सिर्फ 21 साल की है और उसके पास एक बहुत बड़ा मिशन है. उसका मिशन सुनकर कोई भी हैरान हो सकता है, क्योंकि उसका मिशन है दुनियाभर के 1 लाख पुरुषों के साथ सोना.
पोलैंड के वारसौ की एनी लिसेव्सका ने कसम ली है कि वो अपने इस मिशन को पूरा करने के लिए दुनियाभर की सैर करेगी. उसने पिछले महीने ही इस अजीब मिशन की शुरुआत की है और अब तक 284 का स्कोर कर चुकी है.
मजेदार बात तो यह है कि एनी का ब्वॉयफ्रेंड उसके इस विचार से खुश नहीं है. लेकिन उसने एनी को छोड़ा भी नहीं है.
ऑस्ट्रेलियन टाइम्स से बात करते हुए एनी ने कहा, ‘मैं पोलैंड, यूरोप और पूरी दुनिया के मर्दों के साथ सोना चाहती हूं. मुझे सेक्स, मजे करना और मर्द पसंद हैं. पोलैंड में सेक्स अब भी वर्जित विषय है और अगर कोई अपनी सेक्स की भूख को शांत करना चाहता है तो उसे विकृत मानसिकता का व्यक्ति माना जाता है.’
हालांकि, एनी के अनुसार वह अपने इस मिशन को सिर्फ सप्ताहंत पर ही पूरा करने की कोशिश करेगी. एनी ने अपने इस मिशन को पूरा करने के लिए एक वेबसाइट और फेसबुक पेज भी बनाया है जहां वह अपने कारनामों के बारे में बताती है. एक मर्द के साथ वह कितना समय बिताएंगी? इस सवाल के जवाब पर वो कहती हैं कि हर एक पार्टनर के साथ करीब 20 मिनट.
लेकिन, यहां कहानी में एक जबरदस्त ट्विस्ट है. और वह ट्विस्ट यह है कि कुछ रिपोर्टरों का मानना है कि यह एनी की तरफ से सिर्फ एक अफवाह हो सकती है. उनके अनुसार अगर एनी खाना और सोना भी छोड़कर इसी काम में लगे तो उसे अपने मिशन को पूरा करने में करीब 3.8 साल लग जाएंगे. और उसके सप्ताहंत पर ही अपने मिशन को पूरा करने की इच्छा के अनुसार करीब 20 साल का वक्त लगेगा.