आपको याद होगा कुछ समय पहले कर्नाटक की विधानसभा में कुछ नेता पॉर्न देखते कैमरे पर पकड़े गए थे. खूब बवाल हुआ था. अब एक ऐसा ही मामला स्पेन की संसद से बाहर निकला है. स्पेन के एक राजनेता का एक फोटो ट्विटर पर जमकर शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर चुटकियां भी ले रहे हैं. इस फोटो में नेता को एक मैग्जीन में नग्न तस्वीर देखते हुए दिखाया गया है.
स्पेन की संसद में जब बहस चल रही थी तब 71 साल के नेता मिगुल एंजेल रेविला एक मैग्जीन देख रहे थे और मैग्जीन में जो पेज उन्होंने खोलकर रखा था, उस पर एक गिटार बजा रही नग्न युवती नजर आ रही थी. फोटोग्राफर एन्ड्रेस फर्नांडिज़ ने ये फोटो लिया.
जिस मैग्जीन को नेता जी इतने गौर से निहार रहे थे, उसका नाम है इंटरव्यू (Interviu). इस मैग्जीन में अकसर खूबसूरत लड़कियों और मॉडल्स की तस्वीरें छपती हैं. रेविला जब इस तस्वीर को देख रहे थे तब उन्होंने मैग्जीन को ऑफिशियर बाइंडर्स से ढक रखा था.
रेविला का ये फोटो जैसे ही ट्वीट किया गया तो ये वायरल हो गया. लोगों ने इस राजनेता को जमकर लताड़ा. क्योंकि वे उस समय ये सब कर रहे थे, जब संसद में अहम मसलों पर बहस चल रही थी. लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर था कि उनके चुने हुए प्रतिनिधि इस तरह की हरकतें संसद के भीतर करते हैं.
हालांकि रेविला ने इस मामले को दबाने की कोशिश की. एक मंझे हुए राजनेता की तरह उन्होंने कहा कि वे तो मैग्जीन के पन्ने परत रहे थे. उसी दौरान ये तस्वीर ली गई है. उन्होंने बताया कि वे काजा मैड्रिड बैंक के पूर्व अध्यक्ष मिगुल ब्लेसा से जुड़ा एक लेख खोज रहे थे.
रेविला ने ट्वीट किया, 'इंटरव्यू में ब्लेसा पर एक बहुत रोचक लेख है. मुझे उम्मीद है कि कैमरामैन ने मुझे वह पढ़ते भी देखा होगा और उसकी तस्वीर भी ली होगी.' इसके बाद वे लिखते हैं, 'ब्लेसा पर छपी रिपोर्ट पढ़ने के लिए मैंने सेशन के दौरान इंटरव्यू (मैग्जीन) मांगी थी और गजब है, ये तस्वीर नेशनल न्यूज बन गई.'