scorecardresearch
 

मिश्रित रुझान वाले राज्यों में ओबामा अभी भी आगे

नए सर्वेक्षणों में राष्ट्रीय स्तर पर कांटे के मुकाबले के संकेत के बावजूद राष्ट्रपति बराक ओबामा मिश्रित रुझान वाले राज्यों में अभी भी अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी से आगे बने हुए हैं.

Advertisement
X

Advertisement

नए सर्वेक्षणों में राष्ट्रीय स्तर पर कांटे के मुकाबले के संकेत के बावजूद राष्ट्रपति बराक ओबामा मिश्रित रुझान वाले राज्यों में अभी भी अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी से आगे बने हुए हैं.

न्यूयार्क टाइम्स में एक प्रभावशाली सर्वेक्षण पर नजर रखने वाले ब्लॉग, फाइवथर्टीएट के अनुसार, ओबामा दो अन्य राज्यों-कोलोराडो और वर्जीनिया- में भी मोटे तौर पर मुकाबले में बने हुए हैं, जो ओहियो जैसे राज्य में उनकी हार की सूरत में उनके लिए एक दूसरी रक्षा पंक्ति के रूप में काम कर सकते हैं.

लेकिन वाशिंगटन पोस्ट-एबीसी न्यूज के सर्वेक्षण के अनुसार, ओबामा और रोमनी के गहन सम्पर्क अभियान के कारण मिश्रित रुझान वाले राज्यों में स्थितियां बदल रही हैं. वाशिंगटन पोस्ट ने कहा है कि कुल मिलाकर राष्ट्रीय स्तर पर रोमनी के पक्ष में 49 प्रतिशत और ओबामा के पक्ष में 48 प्रतिशत समर्थन प्राप्त है.

Advertisement

अखबार ने कहा है कि यह प्रतिशत रोमनी के गुरुवार के 50-47 प्रतिशत की बढ़त से कोई खास अलग नहीं है. वाशिंगटन पोस्ट के सर्वेक्षण के अनुसार, अर्थव्यवस्था के प्रबंधन के सवाल पर रोमनी को लगातार बढ़त प्राप्त है. श्वेत मतदाताओं से उन्हें 60 प्रतिशत समर्थन प्राप्त है और राजनीतिक निर्दलीयों में उन्हें 20 अंक की बढ़त है. इसके विपरीत ओबामा को अश्वेतों से 82 प्रतिशत समर्थन प्राप्त है और वह इस बात को लेकर जोश में हैं कि डेमोक्रेटिक मतदाता, रिपब्लिकन से चार प्रतिशत अधिक हैं. इस बीच सीएनएन/ओआरसी के एक अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण में संकेत मिला है कि सबसे महत्वपूर्ण चुनावी राज्यों में कांटे का मुकाबला बरकरार है.

ओहियो के 18 मतदाताओं में ओबामा रोमनी से चार प्रतिशत आगे हैं, क्योंकि 50 प्रतिशत सम्भावित मतदाता राष्ट्रपति ओबामा को समर्थन कर रहे हैं और 46 प्रतिशत रोमनी को. ओबामा की चार प्रतिशत बढ़त नमूने की भूल-चूक के अंदर ही है. यह सर्वेक्षण सोमवार की अंतिम बहस के बाद मंगलवार से गुरुवार तक किया गया था.

Advertisement
Advertisement