इस वक्त पूरी दुनिया की नजर अमेरिका पर है. यहां चुनाव का दौर अब अपने निर्णायक मोड़ पर है. अमेरिका में मंगलवार को 45वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 50 राज्यों में मतदान जारी है. कई बूथों पर मतदाताओं की भीड़ लगी है. चुनाव के शुरुआती नतीजो में जहां हिलेरी ने दो जगह बाजी मार ली है, वहीं न्यू हैंपशायर में डोनाल्ड ट्रंप आगे हैं.
हिलेरी क्लिंटन ने डोनाल्ड ट्रंप को डिक्सविले नॉच में 4-2 से हराते हुए जीत दर्ज की. वहीं अब डिक्सविले के बाद हार्ट्स लोकेशन से भी हिलेरी क्लिंटन ने बाजी मार ली है. हिलेरी को यहां 17 वोट मिले जबकि ट्रंप को 14 वोट मिले हैं. वहीं न्यू हैंपशायर में डोनाल्ड ट्रंप, हिलेरी क्लिंटन से आगे चल रहे हैं. ट्रंप ने 32-25 से बढ़त बनाई हुई है.
वहीं न्यूयॉर्क में एक बूथ पर वोट डालने के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पहुंची, उनके साथ बिल क्लिंटन भी थे. हिलेरी ने वोट डालने के बाद जीत का भरोसा दिया, हिलेरी बेहद उत्साहित नजह आ रही थीं.
US Presidential Elections: Democrat Candidate Hillary Clinton, and Bill Clinton cast their vote in New York, US pic.twitter.com/ZzyJRA1lBf
— ANI (@ANI_news) November 8, 2016
इस बार अमेरिकी जनता किसे चुनेगी इस पर सबकी नजर होगी एक तरफ जहां पहली महिला राष्ट्रपति बनने की रेस में डेमोक्रैटिक पार्टी से हिलेरी क्लिंटन हैं तो वहीं दूसरी तरफ रिपब्लिकन पार्टी से अमेरिकी कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप हैं.
New York: Voting for US Presidential elections underway#USElections2016 pic.twitter.com/taugPMz1Rq
— ANI (@ANI_news) November 8, 2016
पढ़िए: अमेरिका में ऐसे होता है राष्ट्रपति का चुनाव
एक तरफ डोनाल्ड अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं तो हिलेरी सभी को एक मंच पर लेकर चलना चाहती है. अगर 8 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की जीत होती है तो वह व्हाइट हाउस में अपना 16 साल पुराना सपना पूरा करेंगी.
New York: Voting for US Presidential elections underway#USElections2016 pic.twitter.com/J6nHWx3Bxa
— ANI (@ANI_news) November 8, 2016