scorecardresearch
 

पोप फ्रांसिस ने कुबूला, वेटिकन में करप्शन बढ़ा, गे लॉबी भी एक्टिव

ईसाइयों के सबसे बड़े धर्म गुरु और वेटिकन सिटी के मुख्य प्रशासक पोप फ्रांसिस का समलैंगिकों पर बयान नई बहस शुरू कर सकता है.पोप ने कहा है कि वेटकिन एडमिनिस्ट्रेशन में एक ताकतवर गे लॉबी है, जो लगातार फैसलों को प्रभावित करने की कोशिश करती है. पोप ने यह भी कहा कि प्रशासन में भ्रष्टाचार भी जड़ें जमा चुका है. न्यूज एजेंसी एकेआई ने पोप के हवाले से यह खबर दी है.

Advertisement
X
पोप फ्रांसिस
पोप फ्रांसिस

ईसाइयों के सबसे बड़े धर्म गुरु और वेटिकन सिटी के मुख्य प्रशासक पोप फ्रांसिस का समलैंगिकों पर बयान नई बहस शुरू कर सकता है.पोप ने कहा है कि वेटकिन एडमिनिस्ट्रेशन में एक ताकतवर गे लॉबी है, जो लगातार फैसलों को प्रभावित करने की कोशिश करती है. पोप ने यह भी कहा कि प्रशासन में भ्रष्टाचार भी जड़ें जमा चुका है. न्यूज एजेंसी एकेआई ने पोप के हवाले से यह खबर दी है.

Advertisement

खबर के मुताबिक इस कुबुलनामे के साथ पोप फ्रांसिस ने यह भी कहा कि इस सच को स्वीकार करना कठिन था. पोप का बयान कुछ इस तरह से था, ‘हां, यह कठिन है. यहां कई पवित्र लोग भी हैं, वाकई में, यहां पवित्र लोग हैं. लेकिन यहां भ्रष्टाचार भी है, यहां भ्रष्टाचार है, यह सच है.. यहां समलैंगिकों की लॉबी भी है, हां यह सच है, यह यहां है... हमें यथासम्भव इसे ठीक करने की जरूरत है.’

पोप फ्रांसिस ने करप्शन और गे लॉबी की बात तो बताई, मगर इसे रोकने के लिए वह क्या करेंगे, इसके बारे में चुप ही रहे.फ्रांसिस लैटिन अमेरिका एंड कैरिबियन कन्फेडरेशन ऑफ रिलिजियस मेन एंड वूमेन (सीएलएआर) के सदस्यों के साथ बातचीत कर रहे थे, तब उन्होंने यह बात कही. इसके साथ ही उन्होंने वेटिकन प्रशासन में सुधार की जरूरत पर भी बल दिया.

Advertisement

इससे पहले पिछले साल फरवरी में वेटिकन ने इटली की मीडिया को उस खबर पर फटकार लगाई थी, जिसमें पूर्व पोप बेनेडिक्ट 16वें द्वारा अधिकृत एक गोपनीय रपट के हवाले से वेटिकन प्रशासन में समलैंगिकों की शक्तिशाली लॉबी होने की बात कही गई थी.

Advertisement
Advertisement