पोप बेनेडिक्ट 16वें ने क्रिसमस के मौके पर दिए अपने संदेश में हिंसाग्रस्त सीरिया में ‘रक्तपात का अंत’ करने का आह्वान किया.
पोप ने कहा, ‘दुनिया में एक उम्मीद है. यह बात है कि इस समय हालात काफी मुश्किल भरे हैं.’
उन्होंने सीरिया के लोगों के लिए प्रार्थना करते हुए कहा, ‘सीरिया में रक्तपात का अंत, शरणार्थियों के लिए राहत सामाग्री की सहज आपूर्ति और राजनीतिक समाधान के लिए संवाद सुनिश्चित होना चाहिए.’
पोप के क्रिसमस संदेश को सुनने के लिए सेंट पीटर्स स्क्वायर पर 40 हजार लोग जमा थे.