पोप के पद से इस्तीफा देने वाले बेनेडिक्ट 16वें की सोने की आधिकारिक अंगूठी एक रस्म के तहत तोड़ दी गई है. यह पोप की शक्तियों व उन्हें आधिकारिक तौर पर मान्यता देने का प्रतीक होती है.
समाचार एजेंसी एकेआई के मुताबिक, वेटिकन के प्रवक्ता फेडेरिको लोम्बार्डी ने बताया कि 'फिशरमैन्स रिंग' के नाम से मशहूर इस अंगूठी को पोप के पद से बेनेडिक्ट के इस्तीफे के बाद चांदी के विशेष हथौड़े से तोड़ दिया गया, जो उनका कार्यकाल समाप्त होने का प्रतीक है.
यह अंगूठी बनाने वाले सुनार क्लॉडियो फैरंची ने हालांकि इससे पहले कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि पोप के पद त्याग करने के बाद भी इसे नष्ट नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा था, 'मुझे उम्मीद है कि अंगूठी प्रदर्शनी के लिए रखी जाएगी.' यह एक जेवर है जिसका प्रतीकात्मक मूल्य है.