scorecardresearch
 

पोप ने कहा- गर्भपात करवाने वाली महिलाओं को माफ करें

कभी गर्भपात को भयावह करार देने वाले पोप फ्रांसिस ने मंगलवार को कैथलिक चर्च की परंपरा को दरकिनार करते हुए इस ओर एक नई पहल की है. उन्होंने पुजारियों को बुलाकर कहा कि वह जयंती वर्ष (जुबली ईयर) के दौरान उन महिलाओं को माफ करें, जिन्होंने गर्भपात करवाया है. पोप ने गर्भपात करने वाले डॉक्टरों को भी माफ कर देने को कहा है.

Advertisement
X
पोप फ्रांसिस की फाइल फोटो
पोप फ्रांसिस की फाइल फोटो

कभी गर्भपात को भयावह करार देने वाले पोप फ्रांसिस ने मंगलवार को कैथलिक चर्च की परंपरा को दरकिनार करते हुए इस ओर एक नई पहल की है. उन्होंने पुजारियों को बुलाकर कहा कि वह जयंती वर्ष (जुबली ईयर) के दौरान उन महिलाओं को माफ करें, जिन्होंने गर्भपात करवाया है. पोप ने गर्भपात करने वाले डॉक्टरों को भी माफ कर देने को कहा है.

Advertisement

पोप ने कहा , 'मैंने अब तक के विचारों के विपरीत यह तय किया है कि सभी पुजारी जयंति वर्ष में उन महिलाओं को उस पाप के लिए दोषमुक्त कर दें, जिन्हें दिल से इसके लिए पछतावा हो रहा है.'

अपने संदेश में पोप फ्रांसिस ने कहा, 'कुछ लोगों ने सतही जागरुकता के कारण गर्भपात की त्रासदी को झेला है. जबकि कई ये मानते हैं कि इसके अलावा उनके पास कोई और विकल्प नहीं था.'

गौरतलब है कि पोप फ्रांसिस ने इस साल को जयंति वर्ष के तौर पर मनाने की घोषणा की है. एक ऐसा समय जो पारंपरिक रूप से क्षमा और छूट के लिए जाना जाएगा.

Advertisement
Advertisement