पॉर्न वर्ल्ड में हलचल मचाने वाली लेबनानी मूल की पॉर्न स्टार मिया खलीफा को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. कुछ समय पहले मिया को पॉपुलर एडल्ट ऐक्ट्रेस का खिताब मिला है. मिया को ये धमकियां उनकी कुछ पॉर्न वीडियो क्लिप के कारण मिल रही है, जिसमें वह हिजाब पहने कर परफॉर्मेंस दे रही है.
एक एडल्ट वेबसाइट की ओर से कराई गई वोटिंग में सबसे पॉपुलर आने पर उनके देश लेबनान में भी लोगों के मन में मिया के खिलाफ गुस्सा है. इस वोटिंग के बाद पूरे मिडिल ईस्ट में हलचल मची हुई है, लोगों में मिया के लिए बहुत नाराजगी है.
mia khalifa is a disgrace to the Islam religion . What sick person wears a hijab during a porno
— Rah (@ChiriveIIa) January 5, 2015
The most worldwide famous Arab women now are Amal Alamuddin (only as mrs. Clooney) and Mia Khalifa. What a pity.
— Fire and Blood (@Delbeltagy) January 6, 2015
मिया के लिए लोगों का गुस्सा सोशल नेटवर्किंग साइट पर ही देखा जा सकता है. लोगों में गुस्सा है कि सोशल मीडिया में खुद को लेबनानी कहती हैं और लेबनान के राष्ट्रगान के शुरुआती शब्दों के टैटू अपने शरीर पर बनवाती है और उसकी तस्वीर शेयर करती है.