scorecardresearch
 

'इजरायल को दोष नहीं दे सकते...', पुर्तगाली राष्ट्रपति बोले- कट्टरपंथ की शुरुआत फिलिस्तीन समूहों ने की

पुर्तगाल के राष्ट्रपति ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि,  आपको युद्ध शुरू करने और फिर सुविधाजनक होने पर युद्धविराम की मांग करने का अधिकार नहीं है. फिलिस्तीनी ने इसकी शुरुआत की. आप इज़राइल को दोष नहीं दे सकते, आपको इसकी शुरुआत नहीं करनी चाहिए थी. कट्टरपंथ कुछ फ़िलिस्तीनी समूहों द्वारा शुरू किया गया था.

Advertisement
X
पुर्तगाल के राष्ट्रपति ने इजरायल-हमास जंग पर बड़ी टिप्पणी की है (फाइल फोटो)
पुर्तगाल के राष्ट्रपति ने इजरायल-हमास जंग पर बड़ी टिप्पणी की है (फाइल फोटो)

इजरायल-हमास की जंग जारी है और अब यह 29वें दिन में प्रवेश कर चुकी है. 7 अक्टूबर को हमास के हमले से शुरू हुई इस जंग का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है. बशर्ते महीने भर में 10 हजार लोगों की बलि जरूर चढ़ गई है. घायलों की संख्या इतनी है कि अब उन्हें गिना जाना लगभग बंद सा कर दिया गया है.

Advertisement

इसी बीच पुर्तगाल के राष्ट्रपति ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि,  आपको युद्ध शुरू करने और फिर सुविधाजनक होने पर युद्धविराम की मांग करने का अधिकार नहीं है. फिलिस्तीनी ने इसकी शुरुआत की. आप इज़राइल को दोष नहीं दे सकते, आपको इसकी शुरुआत नहीं करनी चाहिए थी. इस पर जब पत्रकार ने पुर्तगाल के राष्ट्रपति से 10,000 लोगों के मारे जाने की बात कही, तो उन्होंने जवाब दिया, कट्टरपंथ कुछ फ़िलिस्तीनी समूहों द्वारा शुरू किया गया, आप इज़राइल को दोष नहीं दे सकते.

शनिवार को, आईडीएफ प्रवक्ता हगारी ने कहा, हम ग्राउंड पर और ग्राउंड के नीचे (सुरंग) हमास के फील्ड कमांडरों की तलाश कर रहे हैं और उन्हें खत्म कर रहे हैं. युद्ध की शुरुआत के बाद से हमने हमास के रेजिमेंट कमांडरों और ब्रिगेड कमांडरों के रैंक के बराबर 10 आतंकवादियों को मार डाला है.वे वही लोग हैं, जिन्होंने 7 अक्टूबर को भयानक नरसंहार की योजना बनाई थी. उन्होंने कहा, हमारे जवान युद्ध में आगे बढ़ रहे हैं. वे ग्राउंड पर ऊपर और अंडरग्राउंड आतंकवादी इन्फ्रास्ट्रक्चर को नष्ट कर रहे हैं और आतंकवादियों को खत्म कर रहे हैं.

Advertisement

आईडीएफ का कहना है कि उसने युद्ध की शुरुआत से अब तक हमास के 10 ब्रिगेड, बटालियन कमांडरों को मार डाला है. आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी का कहना है कि सेना हमास के फील्ड कमांडरों को मारने के अपने प्रयास जारी रखे हुए है. हगारी कहते हैं, हिजबुल्लाह के बार-बार हमलों के बीच उत्तर में तनाव के बावजूद सेना गाजा पट्टी पर ध्यान केंद्रित कर रही है. उन्होंने आगे कहा, लक्ष्य हमास को खत्म करना और बंधकों को वापस लेकर आना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement