पाकिस्तान के इस्लामाबाद में फैसल मस्जिद को लेकर अमेरिका ने एक इडवाइजरी जारी की है. अमेरिका ने कहा है कि तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) इस्लामाबाद की इस मस्जिद को निशाना बना सकता है.
अमेरिकी दूतावास ने अपने सभी अधिकारियों से कहा है कि वे अगले आदेश तक फैसल मस्जिद वाले इलाके में न जाएं.
अपनी एडवाइजरी में अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि...
> फैसल मस्जिद क्षेत्र में जाने से बचें.
> बड़ी सभाओं या प्रदर्शनों के पास न जाएं. सावधानी बरतें.
> व्यक्तिगत सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा करें.
> अपडेट के लिए स्थानीय मीडिया की निगरानी करें.
> आसपास के माहौल से अवगत रहें.
> हर समय पहचान पत्र साथ रखें और स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करें.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान क्या है?
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) बैतुल्ला महसूद ने 2007 में स्थापित विभिन्न इस्लामी सशस्त्र आतंकवादी समूहों का एक छत्र संगठन (अम्ब्रेला ऑर्गेनाइजेशन) है. टीटीपी, अफगान तालिबान की एक शाखा है और समान विचारधारा साझा करती है.