scorecardresearch
 

पपुआ न्यू गिनी में फिर आया भूकंप, प्रशांत महासागर में अब सुनामी की चेतावनी

पपुआ न्यू गिनी के तट पर मंगलवार को एक बार फिर भूकंप आया है. रिएक्टर पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई है. इसके साथ ही भूकंप केंद्र के 300 किलोमीटर के दायरे में सुनामी का खतरा मंडरा रहा है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पपुआ न्यू गिनी के तट पर मंगलवार को एक बार फिर भूकंप आया है. रिएक्टर पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई है. इसके साथ ही भूकंप केंद्र के 300 किलोमीटर के दायरे में सुनामी का खतरा मंडरा रहा है.

Advertisement

प्रशांत महासागर सुनामी वार्निंग सेंटर ने इस बाबत चेतावनी जारी की है. जानकारी के मुताबिक, यह भूकंप सुबह 7:14 मिनट पर आया.

बीते दिनों भी क्षेत्र में लगभग इसी तीव्रता का भूकंप आया था. चेतावनी के तहत ऑस्ट्रेलिया, जापान, फिलीपींस, न्यू कैलेडोनिया, मार्शल आइलैंड्स, फिजी, समोआ और वानुअतु सहित प्रशांत क्षेत्र का अन्य तटीय इलाका 30 सेंटीमीटर से कम की छोटी-छोटी लहरों की चपेट में आ सकती है.

Advertisement
Advertisement