बांग्लादेश में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के विरोध में पोस्टर लगाने के आरोप में पुलिस ने कट्टरपंथी हिज्ब-उत-तहरीर पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
bdnews24.com की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चटगांव वेटर्नरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी में पोस्टर लगाने के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने कहा, 'वे भारतीय प्रधानमंत्री के दौरे और राज्य के खिलाफ पोस्टर लगा रहे थे. छात्रों ने उन्हें पकड़ लिया और उसके बाद पुलिस को सूचना दी.'
गिरफ्तार लोगों में इश्तियाक हुसैन (25) चटगांव इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी का छात्र है, जबकि अहसान अली मिया (24) सरकारी कॉमर्स कॉलेज में पढ़ाई करता है.
इनके अलावा अब्दुल जवाद (22) ने इस वर्ष ढाका के इस्फानिया पब्लिक स्कूल से उच्च माध्यमिक की परीक्षा पास की है. अधिकारी ने कहा कि इन सभी के पास से कई सारे राज्य विरोधी पोस्टर बरामद हुए हैं.
- इनपुट IANS