न्यूजीलैंड में गुरुवार को 7.1 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया. यूएस जियोलोजिकल सर्वे ने यह जानकारी दी.
एजेंसी के अनुसार, देश के उत्तरी द्वीप जिसबोर्न से करीब 167 किलोमीटर की दूरी पर लगभग 30 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप का केंद्र था. हालांकि अबी तक भूकंप में किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि भूकंप इतना तेज था कि उन्हें 30 सेकेंड से लेकर 1 मिनट तक झटका महसूस हुआ.
Powerful 7.2 magnitude earthquake jolts New Zealand says USGS: AFP
— ANI (@ANI_news) September 1, 2016