scorecardresearch
 

फिलिपींस में भूकंप, दीवार गिरने से रिटायर्ड पुलिसकर्मी की मौत

फिलिपीन इंस्टीट्यूट ऑफ साइस्मॉलजी एंड वॉल्केनोलॉजी (फिवोलक्स) से मिली जानकारी के मुताबित, सुबह 8.03 बजे मसबाते प्रांत के केटेन्गन शहर में 6.6 तीव्रता का भूकंप 21 किलोमीटर की गहराई पर आया.

Advertisement
X
भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई (357853)
भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई (357853)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 रही
  • सुबह 8.03 बजे मसबाते प्रांत में झटके आए

मध्य फिलिपींस के मसबाते प्रांत में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 6.6 की तीव्रता के भूकंप के तेज झटके आए. भूकंप आने से हुए हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. फिलिपीन इंस्टीट्यूट ऑफ साइस्मॉलजी एंड वॉल्केनोलॉजी (फिवोलक्स) से मिली जानकारी के मुताबित, सुबह 8.03 बजे मसबाते प्रांत के केटेन्गन शहर में 6.6 तीव्रता का भूकंप 21 किलोमीटर की गहराई पर आया.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मसबाते प्रांतीय पुलिस के पुलिस कर्नल जोरिज कैटोरिया ने एक प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा कि एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी की मौत उसके घर पर ढही दीवार की चपेट में आकर हो गई.

हरियाणा: रोहतक में देर रात आए भूकंप के झटके, 2.9 मापी गई तीव्रता

कैंटोरिया ने यह भी बताया कि भूकंप ने कई घरों, सड़कों और इमारतों को नुकसान पहुंचाया, जिसमें समुद्र तटीय शहर का बंदरगाह और सार्वजनिक बाजार शामिल हैं. फिवोलक्स ने मंगलवार की सुबह मसबाते में आए भूकंप की तीव्रता पहले 6.5 बताई थी और बाद में संशोधन करते हुए इसकी तीव्रता 6.6 बताई.

Advertisement
Advertisement