scorecardresearch
 

ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी करने वाले प्रोफेसर ने कहा- डोनाल्ड पर चलेगा महाभियोग

'वॉशिंगटन पोस्ट' की खबर के मुताबिक, प्रोफेसर ऐलेन लिच्टमैन ने अनुमान लगाया है कि अगर निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप पर रिपब्लिकन कांग्रेस की ओर से महाभियोग चलाया जाएगा, तो माइक पेंस जैसे नेता उनकी जगह लेंगे, जिन्हें रिपब्लिकन कांग्रेस पसंद करती है और जिनपर भरोसा करती है.'

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

Advertisement

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत से पूरी दुनिया को चौंकाने वाले डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलेगा. इसकी भविष्यवाणी एक अमेरिकी प्रोफेसर ने की है. इसी प्रोफेसर ने ट्रंप की जीत की भविष्वाणी भी की थी. प्रोफेसर ने कहा कि आखिरकार ट्रंप पर महाभियोग चलेगा और उनकी जगह कोई और नेता लेगा, जिसपर भरोसा किया जा सके और जिसे नियंत्रित किया जा सके.

 'वॉशिंगटन पोस्ट' की खबर के मुताबिक, प्रोफेसर ऐलेन लिच्टमैन ने अनुमान लगाया है कि अगर निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप पर रिपब्लिकन कांग्रेस की ओर से महाभियोग चलाया जाएगा, तो माइक पेंस जैसे नेता उनकी जगह लेंगे, जिन्हें रिपब्लिकन कांग्रेस पसंद करती है और जिनपर भरोसा करती है.'

लिच्टमैन ने कहा, ‘मैं एक अन्य अनुमान लगाने जा रहा हूं. यह किसी प्रणाली पर आधारित नहीं है, बल्कि यह मेरा साहस है. वे ट्रंप को राष्ट्रपति के रूप में नहीं चाहते हैं, क्योंकि वे उन पर काबू नहीं रख सकते. वह अनुमान से परे हैं. वे पेंस को पसंद करते हैं जो बिल्कुल रूढ़िवादी, नियंत्रण में रहने वाले रिपब्लिकन हैं.’

Advertisement

 उन्होंने कहा कि वह पक्का हैं कि ट्रंप राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा में डालने वाला कोई काम कर या फिर अधिक खर्च कर किसी न किसी को महाभियोग का मौका देंगे.

Advertisement
Advertisement