एक प्रेग्नेंट महिला के घरवालों ने पत्थरों से पीटकर उसकी हत्या कर दी. महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने पसंद के युवक से शादी की थी. मामला पाकिस्तान का है.
महिला के पिता और भाइयों समेत उसके घर के करीब 20 सदस्यों ने दिनदहाड़े महिला और उसके पति पर डंडों और ईंटों से हमला कर दिया. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक तीन महीने की प्रेग्नेंट फरजाना परवीन को उसके घरवालों ने लाहौर हाईकोर्ट के बाहर मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस अधिकारी नसीम भट ने बताया कि 25 साल की फरजाना ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ मोहम्मद इकबाल से शादी की थी. फरजाना के पिता ने उसके पति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था. फरजाना अपने परिवार के इन्हीं आरोपों के खिलाफ पति के बचाव में बयान दर्ज कराने हाईकोर्ट आई थी.
शुरुआत में, परिजनों ने हवा में गोलियां चलाईं और उसे इकबाल से दूर की तरफ खींचने का प्रयास किया. पुलिस अधिकारी नसीम भट ने कहा कि इस प्रयास में नाकाम रहने के बाद, पिता और भाइयों सहित परिवार के करीब 20 सदस्यों ने लाहौर हाईकोर्ट के सामने लोगों की भीड़ के बीच दंपति पर डंडों और ईटों से हमला कर दिया. हमले में तीन महीने से गर्भवती फरजाना की मौत हो गई जबकि उसका पति वहां से बचने में सफल रहा. पुलिस ने फरजाना के पिता को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसके भाई मौके से फरार होने में सफल रहे.
आपको बता दें कि पाकिस्तानी समाज में लव मैरिज को अपराध माना जाता है. पाकिस्तान में झूठी शान की खातिर हर साल कई महिलाओं की हत्या कर दी जाती है.