scorecardresearch
 

यूक्रेन में रह रहे US नागरिकों को बाइडेन ने चेताया- तुरंत छोड़िए ये देश, फिर बने जंग के हालात

Ukraine Crisis: राष्ट्रपति बाइडेन ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अमेरिकी नागरिकों को अब यूक्रेन छोड़ना चाहिए. बाइडेन ने कहा, हम दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक का सामना कर रहे हैं. यह एक अलग स्थिति है और चीजें बिगड़ सकती हैं.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन सीमा पर रूस ने तैनात की सेना
  • यूक्रेन को लेकर अमेरिका और रूस के बीच बढ़ा विवाद

यूक्रेन के मुद्दे पर अमेरिका और रूस आमने-सामने हैं. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (joe biden) ने अमेरिकी नागरिकों से यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा है. बाइडेन ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि चीजें जल्द ही बिगड़ सकती हैं. 

Advertisement

बाइडेन ने NBC News को दिए इंटरव्यू में कहा कि अमेरिकी नागरिकों को अब यूक्रेन छोड़ना चाहिए. बाइडेन ने कहा, हम दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक का सामना कर रहे हैं. यह एक अलग स्थिति है और चीजें बिगड़ सकती हैं. 

यूक्रेन में सेना नहीं भेजेंगे- बाइडेन

इतना ही नहीं बाइडेन ने एक बार फिर दोहराया कि वे किसी भी परिस्थिति में यूक्रेन में अमेरिकी सैनिकों को नहीं भेजेंगे, यहां तक ​​कि रूसी आक्रमण में अमेरिकियों को बचाने के लिए भी. उन्होंने कहा, जब अमेरिकी और रूसी एक दूसरे पर फायरिंग करेंगे तो यह एक विश्व युद्ध होगा.  

बाइडेन ने रूस को दी थी चेतावनी  

रूस ने यूक्रेन की सीमा के पास लाखों सैनिकों को हथियारों के साथ तैनात कर रखा है. इसके बाद से अमेरिका और रूस के बीच संबंध काफी बिगड़ गए हैं. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस को खुली धमकी भी दी थी. बाइडेन ने कहा था, अगर रूसी सेना बॉर्डर पर कर यूक्रेन में घुसती है, तो इसे हमला माना जाएगा और इसके लिए रूस को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. 

Advertisement

बाइडेन ने कहा था कि मैं राष्ट्रपति पुतिन के साथ बिल्कुल स्पष्ट हूं. अगर रूसी सेना यूक्रेन की सीमा को पार करती हैं. इसे आक्रमण माना जाएगा और इसकी गंभीर और आर्थिक प्रतिक्रिया होगी. इसे लेकर मैंने अपने सहयोगियों से विस्तार से चर्चा की है. इसमें कोई संदेह नहीं है, अगर पुतिन ऐसा कदम उठाते हैं, तो रूस को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.

 

Advertisement
Advertisement