राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले के चार वाहन मंगलवार शाम को दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसमें एक प्रोटोकॉल अधिकारी को हल्की चोटें आई हैं.
Reports about accident involving convoy of #PresidentMukherjee misleading. Minor incident, nobody hurt, Prez and team on Schedule to Minsk
— President of India (@RashtrapatiBhvn) June 2, 2015
हादसे के वक्त राष्ट्रपति का काफिला स्टॉकहोम से उप्साला विश्वविद्यालय जा रहा था. एक अधिकारी ने बताया कि काफिले की आखिरी चार कारों में सबसे आगे चल रहे वाहन में खराबी आने के बाद सभी एक दूसरे टकरा गईं.
इन कारों में सुरक्षाकर्मी, प्रोटोकॉल अधिकारी और कैमरामैन सवार थे. राष्ट्रपति उप्साला विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने 'ठाकुर और गांधी: क्या वैश्विक शांति में उनकी समकालिन प्रासंगिता है?' विषय पर पर अपनी बात रखी. इस बीच दुर्घटना के शिकार हुए वाहनों में सवार लोगों को पास के अस्पताल में ले जाया गया.
दुर्घटना में हल्की चोट लगे प्रोटोकॉल अधिकारी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गयी. तीन दिन की स्वीडन यात्रा के बाद राष्ट्रपति के साथ बाद में वे सभी लोग भी बेलारूस रवाना हो गए.