scorecardresearch
 

ISIS एक आतंकी संगठन है और अमेरिका इसका खात्मा करेगा: बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ISIS पूरी तरह से एक आतंकी संगठन है और यह कैंसर की तरह है. उन्होंने कहा कि अमेरिका इस आतंकी संगठन को खत्म करेगा, लेकिन इसमें वक्त लगेगा. ओबामा ने ISIS के खात्मे के लिए चार स्तरीय रणनीति बनायी है.

Advertisement
X
बराक ओबामा की फाइल फोटो
बराक ओबामा की फाइल फोटो

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ISIS पूरी तरह से एक आतंकी संगठन है और यह कैंसर की तरह है. उन्होंने कहा कि अमेरिका इस आतंकी संगठन को खत्म करेगा, लेकिन इसमें वक्त लगेगा. ओबामा ने ISIS के खात्मे के लिए चार स्तरीय रणनीति बनाई है.

Advertisement

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका ISIS के विदेशी लड़ाकों के मध्य पूर्व और अन्य देशों में फैलाव को रोकने के लिए मित्र राष्ट्रों के साथ मिलकर काम करेगा. उन्होंने कहा कि हम इस आतंकी संगठन का पूरी ताकत के साथ सामना करेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वो ISIS के खि‍लाफ सीरिया और इराक में हमले करने में हिचकिचाएंगे नहीं. उन्होंने ISIS को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप अमेरिका को डराओगे तो दुनिया में आपको छिपने के लिए कोई जगह नहीं मिलेगी.

ओबामा ने कहा, अमेरिका ISIS के खिलाफ हवाई हमले करेगा और जमीन पर भी सेना इस आतंकी संगठन के ख‍िलाफ पूरी ताकत के साथ लड़ेगी. इसके अलावा ISIS की फंडिंग को रोकने की भी पूरी तैयारी अमेरिका ने कर ली है. उन्होंने कहा कि ISIS के खिलाफ अमेरिका पहले ही इराक में 150 से ज्यादा हवाई हमले कर चुका है.

Advertisement
Advertisement